क्रिकेटर युवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अपनी बायोपिक में वे अक्षय कुमार को अपना रोल निभाते देखना पसंद करेंगे. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि युवराज सिंह की जिंदगी जल्द ही बायोपिक में देखने को मिलेगी.
एक वेबसाइट के मुताबिक, युवराज ने कहा- 'मैं नहीं जानता कि कौन मेरे जैसा है, लेकिन एक पंजाबी लड़के के तौर पर मैं अक्षय कुमार को रोल के लिए फिट मानता हूं.' हालांकि, उन्होंने आधिकारिक रूप से ये कंफर्म नहीं किया कि उनकी बायोपिक बन रही है. उन्होंने कहा- 'बायोपिक बहुत पर्सनल होता है. मैंने अभी पक्का फैसला नहीं लिया है कि मेरे ऊपर बायोपिक बननी चाहिए, हो सकता है कभी मैं ऐसा सोचूं, लेकिन अभी नहीं...'
युवराज सिंह ने हाल ही में मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की है. पहले चंडीगढ़ के गुरुद्वारा में शादी की, इसके बाद हिन्दू रीति रिवाज से गोवा में भी शादी हुई. इसके बाद युवराज सिंह ने दिल्ली में रिसेप्शन का भी आयोजन किया था.
कैसे हुई शादी
हेजल शुरू में युवराज को इग्नोर करती थीं. युवराज ने एक शो में बताया था, 'मैं तीन सालों से हेजल के पीछे पड़ा था. मैंने एक बार हेजल को कॉफी के लिए पूछा. वो सामने मना तो नहीं कर सकीं लेकिन उन्होंने अपना फोन ऑफ कर दिया. कुछ दिनों बाद मैंने उन्हें फेसबुक पर देखा. दोनों की फ्रेंड लिस्ट में एक लड़का कॉमन था. मैंने उस लड़के को हेजल से दूर रहने को कहा और यह भी कहा कि एक दिन मैं हेजल से शादी करूंगा.'