क्रिकेट के बाद अब युवराज सिंह एक्टिंग में अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं. खबर है की वो वेब सीरीज 'इनसाइड एज' के दूसरे सीजन से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू करेंगे. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक युवी अमेजन प्राइम की वेब सीरीज के नए सीजन में नजर आएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स उनपर विचार काफी समय से कर रहे थे. ताजा रिपोर्ट से ये और साफ हो चुका है कि वो इस वेब सीरीज में काम कर सकते हैं.
युवी-भज्जी की टीम में वापसी पर ग्रहण, एक बार फिर दोनों इस मैच में फ्लॉप?
जब उन्हे इस बारे में पता चला कि उनको वेब सीरीज में लिये जाने की चर्चा है तो वो काफी उत्साहित हो गए. जब पहले शो के एक्टर अंगद बेदी ने ये बात उन्हें बताई तो वो अपनी खुशी रोक नहीं पाए और एक्साइटमेंट के मारे उछल पड़े. अंगद उनके अच्छे दोस्त हैं, और उनकी वजह से युवराज से इस विषय में बातचीत और भी आसान हो गई.
IPL-11: युवराज-गेल-वॉटसन समेत 1122 खिलाड़ी नीलामी के लिए रजिस्टर्ड
बता दें कि युवी शो में काम करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं और समय निकाल कर इस सीरीज में एक्ट करेंगें. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट से भी सन्यास नहीं लिया है. फिलहाल वो नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. पर लीग और डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते रहते हैं.
सीरीज का पहला सीजन काफी सफल हुआ था. इसमें विवेक ऑबरॉय, ऋचा चड्ढा और अंगद बेदी ने काम किया था. पिछले सीजन को बहुत लोकप्रियता मिली थी. इस बार युवराज सिंह के आने से इसमें और इजाफा होने की संभावना है.