बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है साल के पहले महीने में रिलीज हो रही इस फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का गाना 'जालिमा' रिलीज हो गया है.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर आने वाली फिल्म 'रईस' के गाना शेयर किया. शाहरुख ने लिखा, 'जान से जालिमा तक, उम्मीद है आपको पसंद आएगा'.
Jaan se #Zaalima tak.... Hope you all like it! https://t.co/be6xJ2NQnj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 5, 2017
इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने, लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने. गाने को सुनकर बहुत सुकून सा मिलता है. माहिरा खान और शाहरुख का रोमांस जबरदस्त दिख रहा है.
कुछ दिन पहले शाहरुख ने पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में शाहरुख सिर पर कैफिया और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.
पोस्टर के साथ ही शाहरुख ने दो जबरदस्त कैप्शन भी डाले हैं. पहले पोस्टर में शाहरुख ने लिखा है, 'तू शमा है तो याद रखना...मैं भी हूं परवाना..'.वहीं दूसरे पोस्टर का कैप्शन है 'ओ जालिमा'.इसे शाहरुख ने #Zaalima के साथ ट्वीट किया है.O #Zaalima... pic.twitter.com/k2ZYrvV4nR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
Tu shama hai toh yaad rakhna... Main bhi hoon parwana... pic.twitter.com/d0Y002yKyT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
देखें 'रईस' का गाना 'ओ जालिमा' ...