scorecardresearch
 

एक्शन फिल्म में रोमांस भरने वाला है 'रईस' का 'ओ जालिमा'

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का गाना 'ओ जालिमा' रिलीज हो गया है. यह रोमांटिक गाना है. 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
X
शाहरुख की फिल्म 'रईस' का पोस्टर
शाहरुख की फिल्म 'रईस' का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है साल के पहले महीने में रिलीज हो रही इस फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का गाना 'जालिमा' रिलीज हो गया है.

शाहरुख खान ने ट्विटर पर आने वाली फिल्म 'रईस' के गाना शेयर किया. शाहरुख ने लिखा, 'जान से जालिमा तक, उम्मीद है आपको पसंद आएगा'.

इस गाने को गाया है अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने, लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने. गाने को सुनकर बहुत सुकून सा मिलता है. माहिरा खान और शाहरुख का रोमांस जबरदस्त दिख रहा है.

कुछ दिन पहले शाहरुख ने पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में शाहरुख सिर पर कैफिया और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
पोस्टर के साथ ही शाहरुख ने दो जबरदस्त कैप्शन भी डाले हैं. पहले पोस्टर में शाहरुख ने लिखा है, 'तू शमा है तो याद रखना...मैं भी हूं परवाना..'.वहीं दूसरे पोस्टर का कैप्शन है 'ओ जालिमा'.इसे शाहरुख ने #Zaalima के साथ ट्वीट किया है.

देखें 'रईस' का गाना 'ओ जालिमा' ...

Advertisement
Advertisement