युवराज सिंह और हरभजन सिंह के बाद अब क्रिकेटर जहीर खान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्ट्रेस सागरिका घाटके के साथ अफेयर को लेकर लंबे अरसे से चर्चा में रहे जहीर खान की वेडिंग प्लानिंग भी शुरू हो गई है. दोनों हस्तियां कब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं इसका भी खूलासा हो गया है.
लंबे अरसे से अपने अफेयर को सीक्रेट रखने वाले क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका ने अपने रिश्ते की सच्चाई इस साल अप्रैल में सगाई की घोषणा के जरिए बताई. सगारिका और जहीर की नजदियां क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में चर्चा में आईं. जाहिर और सागरिका का ने जबसे अपने प्यार को जगजाहिर किया है तभी से फैन्स को इस नए लवबर्ड्स को शादी के बंधन में बंधते देखने का इंतजार है. सागरिका ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी वेडिंग डेट को लेकर एक खुलासा किया है. सागरिका ने Mumbai mirror को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि वह इस साल के अंत तक जहिर खान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सागरिका ने कहा शादी के लिए हमने कुछ डेट्स सिलेक्ट की हैं लेकिन फिलहाल वेडिंग डेट को फाइनल नहीं किया है. एक दूसरे को करीब एक साल तक डेट करने के बाद सागरिका और जहीर अपने इस रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं.
जमायका से लेकर न्यूयॉर्क और दुबई तक पिछले कई महीनों से जहीर और सागरिका साथ में हॉलिडे एंजॉय करते नजर आए थे. सागरिका ने कहा कि ट्रेवल करना उन्हें बेहद पसंद है और सफर तब और भी मजेदार हो जाता है जब आपकी जिंदगी में सबसे खास शख्स आपके साथ सफर पर हो.