जायरा वसीम 'दंगल' फिल्म के लिए जानी जाती हैं. अब एक बार फिर वो सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. शनिवार को लखनऊ में लल्लनटॉप के शो में उन्होंने पहली फिल्म मिलने से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक कई बातें शेयर की.
1) कैसे मिली दंगल
मैं पढ़ाई कर रही थी. बोर्ड में मुझे 92 प्रतिशत मार्क्स मिले. मैंने स्कूल में एक प्ले किया था भ्रूण हत्या पर. ये लोगों को खूब पसंद आया तो मेरी टीचर को मेरे एक्टिंग स्किल का पता चला. उसके बाद मैंने टाटा स्काई और माइक्रोसाफ्ट फोन का एड किया और उसके बाद मुझे दंगल मिली.
2) आमिर से क्या सीखा
पूरी टीम के साथ काम करके बड़ा मजा आया. दंगल की मेमोरी से मुझे याद आया कि हमें फोटो खिंचवाना मना था और एक दिन एक बच्चा आया. मुझे आपके साथ फोटो क्लिक करवानी है. मेरे छोटे बाल की वजह से बच्चे ने मुझे भैया बुलाया. भैया सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा. मैं आपको बता दूं कि मेरे और सलोनी के बाल हर पांच दिन में काटे जाते जाते थे. क्योंकि सीक्वेंस की जरूरत थी. मैं चार दिन तक बहुत रोई थी बाल कटने के बाद. आमिर सर के बारे में कुछ बोलूं तो वो ये है कि वह बहुत शांत हैं और वो हर चीज में परफेक्शन चाहते हैं. अपने काम को लेकर बहुत डेडिकेटेड हैं.
3) खाने के शौक पर
मुझे जंक फूड बहुत पसंद है और दंगल की शूटिंग के दौरान हमें सिर्फ घर का खाना खाने की इजाजत थी, लेकिन शूटिंग के 6 महीने बहुत मुश्किल थे. मुझे फ्रेंच फ्राइज, बर्गर और ब्राउनी सब पसंद है. यहां तक कि मेरा दिन ही फ्रेंच फ्राइज से शुरू होता है. अगर आप कश्मीर जाएं तो वहां की कुजीन वाजवान जरूर ट्राई करें.
अखिलेश का तंज- मैं लैपटॉप बांटता रहा, क्या पता था लोग गाय-गोबर पर वोट मांगेंगे4) पढ़ाई को लेकर
मूवी मेरे लिए फिल्म टाइम करियर नहीं है. फ्यूचर का मुझे कुछ पता नहीं है लेकिन अगर मैं मूवी न कर रही होती तो पढ़ाई कर रही होती.
5) दंगल के बाद लाइफ में क्या बदला है
एक्टर्स की लाइफ बहुत टफ होती है और इस फील्ड में काम करने के बाद मुझे पता चला कि ये काम कितना मुश्किल होता है. बहुत हार्डवर्क करना पड़ता है और जैसा हम सोचते हैं कि एक्टर्स की लाइफ बहुत ईजी होती है ऐसा बिलकुल नहीं है.
6) रोल मॉडल कौन
मैं रोल मॉडल के कॉन्सेप्ट में विश्वास नहीं करती लेकिन मुझे रिचा चड्ढा, इरफान खान, रत्ना पाठक और मनोज बाजपेयी बहुत पसंद हैं.
7) फिटनेस का राज क्या
मैं तो फ्रेंच फ्राइज खाती हूं और यही मेरी फिटनेस का राज है. दंगल में आपने जो रोल किया वो फिटनेस से जुड़ा था? फिल्म के बाद आपने अपनी फिटनेस के लिए क्या किया? मैं तो फ्रेंच फ्राइज खाती हूं और यही मेरी फिटनेस का राज है.
रोमांस हमेशा गुलाबी नहीं होता, इरशाद बोले- 'जितना सच्चा, उतना ही कामयाब होगा'
रैपिड फायर
1) फर्स्ट इनकम से क्या खरीदा?
कैमरा खरीदा था.
2) पसंदीदा शहर?
श्रीनगर
3) शॉपिंग की पंसदीदा जगह?
मुझे शॉपिंग पसंद नहीं है.
4) फेवरेट स्ट्रीट फूड?
मसाला रोटी और जम्मू का कलाड़ी
5) आमिर को वन वर्ड में बताइए?
पैशनेटफर्स्ट
6) क्रश?
नो वन
7)लास्ट बुक?
काइट रनर
8) लास्ट वॉच मूवी?
दंगल
9)किससे डरती हैं?
केंचुए जिंदगी की
10)फिलॉसफी?
सहनशील बनें