फ्लाइट में एक शख्स द्वारा छेड़खानी का शिकार होने पर इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के जरिए आपबीती बयां करने वाली जायरा वसीम के सपोर्ट में तो कई लोग आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जायरा पर ही सवाल उठाते दिख रहे हैं. पत्रकार जागृति शुक्ला ने भी जायरा के खिलाफ कुछ लिखा, जिसके कारण एक्ट्रेस सोनम कपूर उन पर भड़क उठीं.
जागृति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- जब हम चाहते हैं कि नाबालिगों को वयस्कों की तरह माना जाए, तो क्या जायारा वसीम (17+) बच्ची हैं? उन्होंने ना तो केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ को शिकायत की, ना ही दोषी से बात की, ना ही अपना सीट बदलने का निवेदन किया. इसके बदले उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव जाना उचित समझा.
फ्लाइट में छेड़खानी केस के बाद इवेंट में पहुंची जायरा बोलीं- 'मेरा पीछा बंद करो'
सोनम कपूर को जागृति की यह बात अच्छी नहीं लगी. उन्होंने जागृति को रिप्लाई करते हुए लिखा- यह शर्मनाक है. यह औरत महिला समाज पर धब्बा है.
This is disgusting.. this female is a blotch on womankind.. so ashamed and put off. https://t.co/Wg3D5iGTJa
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 10, 2017
कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर उन महिलओं को लताड़ा था, जो इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रही हैं. उन्होंने तो इसे धर्म से भी जोड़ दिया.
अपनी प्रतिभा से पहचान बनाने वाली 17साल की बच्ची @airvistara में खुद के साथ हुई छेड़छाड़ को रोते हुए बताती है तो धार्मिक घृणा से बजबजाती महिलाएँ उसकी पीड़ा के उपचार की बजाय इसेभी उस बच्ची का Publicity Stunt बता रही हैं?😳सिर्फ ‘ज़ायरा’ नाम के कारण?हम शायद ज़्यादा बीमार हो रहे है👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 10, 2017
इस मुद्दे पर जायरा को बहुत लोग सपोर्ट कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जायरा के साथ हुई घटना को लेकर ट्वीट किया. महबूबा मुफ्ती ने लिखा- महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी तरह के उत्पीड़न/अपराध के खिलाफ तेजी से और सही ढ़ंग से पेश आना चाहिए. मैं 2 दो बेटियों की मां होने के नाते महसूस कर सकती हूं जो कुछ भी जायरा वसीम के साथ हुआ है. आशा है कि संबंधित अधिकारियों इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.
Any harassment/crime against women shld be dealt with swiftly & effectively. As a mother of 2 daughters I am appalled at what happened with @zairawasimz. Hope the relevant authorities take strict action @airvistara @Ashok_Gajapathi @jayantsinha
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 10, 2017
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, एयर विस्तारा द्वारा पुलिस के समक्ष उस यात्री की पहचान की जानी चाहिए और कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दायर करना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि 'वह मेरे पैरों पर गिर गया इसलिए मैंने उसे माफ कर दिया.'
The passenger should be identified to the police by @airvistara & a case filed for legal action. None of this “he fell at my feet so I forgive him” rubbish! https://t.co/1umbBOOGAu
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 10, 2017
वहीं देश की जानी मानी महिला रेस्लर गीता फोगाट ने जायरा के साथ हुई इस घटना को शर्मसार बताया है. उन्होंने ट्वीट किया है- जायरा वसीम के साथ जो हुआ वो बहुत ही शर्मनाक है....लेकिन अगर मैं उसकी जगह होती तो रोना उसको पड़ता जिसने ऐसी हरकत की है.
ZairaWasim के साथ जो हुआ वो बहुत ही शर्मनाक है....लेकिन अगर मैं उसकी जगह होती तो रोना उसको पड़ता जिसने ऐसी हरकत की है !!#ZairaWasim
— geeta phogat (@geeta_phogat) December 10, 2017
चूंकि जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं इसलिए DCW (दिल्ली कमिशन फॉर विमेन) की और से विस्तारा एयरलाइंस को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में आरोपी शख्स की जानकारी देने की मांग की गई है और इसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
क्या है छेड़खानी का पूरा मामला
दरअसल दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की. उनका ये भी आरोप है कि शिकायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की. जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं.
सवालों से बचती दिखीं जायरा
जायरा वसीम अब इस मामले पर कोई भी बयान देने से बचती नजर आईं. हालांकि जायरा ने आरोपी यात्री के खिलाफ मुंबई पुलिस में FIR भी दर्ज करवा दी है लेकिन एक इवेंट में पहुंची जायरा ने इस घटना पर मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. यहां तक कि मीडिया को उन्होंने ये तक कह दिया 'मेरा पीछा करना बंद करो.'
INSIDE STORY: जायरा चिल्लाती रहीं और 'नियमों से बंधे' रहे फ्लाइट क्रू मेंबर्स
17 साल की जायरा मुंबई में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. सूत्रों की मानें तो जायरा ने मीडिया पत्रकारों ने उनसे हुई छेड़खानी मुद्दे पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया. जायरा से सवाल पूछने के समय ना सिर्फ पत्रकारों को जायरा के पास जाने से रोका गया बल्कि पत्रकारों के साथ बेहद बदसलूकी भी की गई.
जायरा इस इवेंट में अपनी मां और मैनेजर के साथ पहुंची थीं. इवेंट के दौरान पहले तो जायरा ने सबसे कहा 'स्टॉप हाउंटिंग मी' (मेरा पीछा करना बंद करो). फिर जायरा ने मीडिया को घंटो इधर उधर घुमाने के बाद बात करने से इंकार कर दिया. जायरा ने इवेंट में अपना काम खत्म किया और बिना बात किए ही वहां से से निकल गईं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में एक्टर अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे लेकिन जायरा को लेकर इवेंट में मची भगदड़ को देखकर वह इवेंट से जल्दी ही निकल गए.
छेड़खानी का शिकार हुईं जायरा के पास ये हैं आरोपी को सबक सिखाने के विकल्प
एयरलाइंस के अधिकारी रविवार रात करेंगे जायरा से बात
जायरा के मैनेजर के मुताबिक, विस्तारा एयरलाइंस के अधिकारी मुंबई में हैं. वो रविवार की रात जायरा से मिलेंगे.