जम्मू-कश्मीर में के मौजूदा हालात पर पूरे देश का ध्यान है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के मुताबिक़ उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. कश्मीर के मौजूदा हालात पर दोनों नेताओं ने कई ट्वीट किए और कहा कि कश्मीर के इतिहास में इस वक्त सबसे खराब हालात हैं.
इस मामले पर एक्ट्रेस जायरा वसीम ने कहा, "यह वक्त भी गुजर जाएगा." बताते चलें कि जायरा का ये ट्वीट काफी लंबे वक्त बाद आया है. जायरा ने पिछले दिनों धर्म की दुहाई देते हुए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था. उनकी आलोचना भी हुई थी. जायरा वसीम, कश्मीर की ही हैं. जायरा के अलावा भी तमाम सितारे जम्मू कश्मीर को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.
This too shall pass! #Kashmir
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) August 4, 2019
एक्टर संजय सूरी ने लिखा, "कश्मीर में मौजूद सभी लोग अपना ख्याल रखें." अनुपम खेर ने भी लिखा, "कश्मीर मामले का हल शुरू हो गया है." अनुपम के ट्वीट पर काफी बवाल भी मचा हुआ है.
Kashmir Solution has begun.🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 4, 2019
रिपोर्ट्स हैं कि कश्मीर में सुरक्षा के लिहाज से सरकार की ओर से कई फैसले लिए गए हैं. इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की खबरें सामने आ रही हैं. इससे पहले अमरनाथ यात्रा को सरकार ने रद्द कर दिया और कश्मीर में सभी पर्यटकों को तुरंत कश्मीर छोड़ने का आदेश दिया.