'जंजीर' अमिताभ बच्चन की ऐसी तीसरी रीमेक फिल्म है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा काम कर रही हैं.
अपूर्व लखिया की 'जंजीर' इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है, जो आज की जेनरेशन को 1973 में आई प्रकाश मेहारा की ओरिजनल फिल्म के जादू से रू-ब-रू कराने के लिए पूरी तरह तैयार है.
जहां प्रकाश मेहरा की ओरिजनल फिल्म ने बॉलीवुड को एंग्री यंग मैन दिया, वहीं प्रियंका चोपड़ा का दावा है कि इस फिल्म से बॉलीवुड को एंग्री यंग वुमेन मिल सकती है.
'जंजीर' में अपने हीरो रामचरण के साथ नोएडा में इंडिया टुडे के दफ्तर मीडियाप्लेक्स पहुंची प्रियंका ने कहा, 'अब फिल्मकार मेरे लिए रचनात्मक किरदार बनाकर मुझे एंग्री यंग वुमेन की तरह पेश सकते हैं.'
फिल्म में अपने किरदार माला को लेकर प्रियंका बहुत उत्साहित हैं. यह किरदार ओरिजनल 'जंजीर' में जय भादुड़ी ने निभाया था.
प्रियंका के मुताबिक, 'नाम के अलावा नई माला और पुरानी माला के किरदार में कोई समानता नहीं है. इस किरदार को खास तौर पर लिखा गया है. मैं एक एनआरआई लड़की का किरदार निभा रही हूं, जो भारत एक शादी में शामिल होने के लिए आती है, लेकिन एक मर्डर देख लेती है. उसे पुलिस सुरक्षा दी जाती है और इस तरह वह पूरे ड्रामा और एक्शन का हिस्सा बन जाती है.'
बिग बी की तीन हिट फिल्मों 'डॉन', 'अग्निपथ' और 'जंजीर' के रीमेक में प्रियंका को कैसा मिला इस पर उन्होंने कहा, 'जब कोई फिल्मकार अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म का रीमेक बनाने के बारे में सोचता है तो मेरे नाम की घंटी बजने लगती है.'
आज से 40 साल पहले जब प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' रिलीज हुई थी तो उसने 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उन दिनों इसे बहुत बड़ा कलेक्शन माना जाता था. वहीं, लखिया की फिल्म पर उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव और वह भी तब जब बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब का जोर है.
प्रियंका कहती हैं, 'फिल्म की तुलना उसकी कमाई से करना सही नहीं है. हमें फिल्म के बजट को देखकर प्रॉफिट निकालना चाहिए.'