scorecardresearch
 

दिलचस्प है जरीन की नई फिल्म का सब्जेक्ट, इस फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

हरीश व्यास द्वारा निर्देशित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. खास बात ये है कि ये पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म होने जा रही है जिसके मुख्य किरदार गे और लेस्बियन होंगे.

Advertisement
X
जरीन खान
जरीन खान

Advertisement

जरीन खान और अभिमन्यु झा स्टारर फिल्म हम भी अकेले, तुम भी अकेले कई कारणों से चर्चा में है. हरीश व्यास द्वारा निर्देशित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. खास बात ये है कि ये पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म होने जा रही है जिसके मुख्य किरदार गे और लेस्बियन होंगे.

न्यूयॉर्क में फिल्म के प्रीमियर से बेहद खुश हैं जरीन

इस फिल्म की स्क्रीनिंग 22 नवंबर को मैनहेट्टन में होगी. जरीन खान इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर काफी उत्साहित हैं. जरीन ने बताया, मैं इस समय बहुत उत्साहित हूं कि हमारी फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क में हो रहा है. ये एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं उम्मीद करती हूं कि इस फिल्म को सभी पसंद करेंगे और ये सभी को उतनी ही पसंद आएगी जितना हमें इसे बनाने में आया है.

Advertisement

गौरतलब है कि ये फिल्म एशिया से चुनी गई दस स्क्रिप्ट्स में शुमार है और भारत में ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज होने जा रही है. बता दें कि वैलेंटाइन डे के अवसर पर इम्तियाज अली की फिल्म आजकल भी रिलीज होने जा रही है.इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जैसे सितारे नजर आएंगे.

View this post on Instagram

Bang! 🌈💥 Appropriate that India's first feature film with LGBTQ protagonists has it's Premiere in the most Diverse city of the world #NewYork. World Premiere for #HumBhiAkeleTumBhiAkele as an Official Selection on November 22nd at @southasianfilmfestival, Presented by @hbo in New York City. . . A homosexual boy. A homosexual girl. A Road Trip that changed their lives. Discover the love in friendship in #HumBhiAkeleTumBhiAkele on November 22nd 2019 - 7pm Village East Cinema - New York City. Valentines Day 2020 will be the WorldWide Release. . . Directed by the amazing @harishvyas22 & cinematography by the magician @faroukhmistry. Also marking the debut of two brilliant artists @gurfatehpirzada & @jahnvirawat . . #HBATBA #HumBhiAkeleTumBhiAkele #WorldPremiere #comingout #SouthAsianInternationalFilmFestival #NewYork #HBO #LGBTQ #LoveISLove #friendship #love #Veer #Mansi #NYC #Manhattan #IndianFilm #OfficialSelection #InCompetition #FirstRayFilms @firstrayfilms #ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

Advertisement

फिल्म के प्रीमियर के बारे में बात करते हुए अंशुमन ने कहा, ये फिल्म प्यार और दोस्ती एक नए तरीके से तलाशने की कोशिश करती है और ये उस जगह से बेहतर कैसे हो सकता जहां सबसे ज्यादा एलजीबीटीक्यू आबादी रहती हो. इस फिल्म के सहारे हम इस समुदाय के अस्तित्व को भी सेलेब्रेट करने की कोशिश करेंगे. मैं बहुत उत्साहित हूं वहां मौजूद ऑडियन्स के रिएक्शन को लेकर. ये फेस्टिवल 20-24 नवंबर तक होगा.

Advertisement
Advertisement