पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म अक्सर 2 की लीड एक्ट्रेस जरीन खान के बारे में पिछले दिनों ही दिल्ली में छेड़खानी का शिकार होते होते बचने की खबरें आईं थी. इस घटना को लेकर अब समाने आईं जरीन खान ने विस्तार से बताया है. जरीन ने कहा है कि जब 40 से 50 लोगों की भीड़ में वे घिरी हुईं थीं तब वह समझ गई थीं कि उनके साथ छेड़खानी होने वाली है लेकिन हैरानी की बात ये थी कि वहां मौजूद मेकर्स को इसकी कोई परवाह नहीं थी और वह बैठकर बीयर पीने में व्यस्त थे.
बिना बताए किस सीन का समय बढ़ाया
अक्सर 2 के प्रोड्यूसर वरुण बजाज जो कि इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर श्याम बजाज के बेटे हैं पर जरीन खान ने कई आरोप लगाते हुए उन्हें अनप्रोफेशनल कहा. जरीन ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही सबकुछ ठीक नहीं हो रहा था. वह फिल्म में काम करने को लेकर संतुष्ट नहीं थीं. जरीन ने कहा कि फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स ने उन्हें कहा कि वह हेट स्टोरी 3 नहीं बना रहे, अक्सर 2 एक क्लीन फिल्म है. जरीन बोलीं, लेकिन जैसा उन्हें बताया गया मेकर्स ने शूट के दौरान उससे बिलकुल उलट किया.
हॉलीवुड में जलवे बिखेरती दिखेंगी जरीन खान!
उन्हें ना सिर्फ फिल्म के हर फ्रेम में छोटे कपड़े पहनने के लिए कहा गया जिसकी की बिलकुल जरूरत नहीं थी. जरीन ने कहा कि हद तो तब हो गई जब बिना उन्हें बताए और बिना किसी कारण के किस सीन्स को बढ़ाया गया. जरीन ने बताया, 'हर दिन मेरे कपड़ों को लेकर बदलाव किए जाते थे, सेंसुअस सीन को भी इस हद तक फिल्माया कि जिसमें सेंसुअस फैक्टर की लाइन को क्रोस किया गया जिसे सिर्फ वलगर कहा जा सकता है.'
जरीन खान ने दिए हैं ऐसे सीन, देखें मूवी के 13 बोल्ड सीन
जरीन के बर्ताब के चलते स्पोंसर के नुकसान की भरपाई के लिए देनी पड़ी मोटी रकम
जरीन द्वारा मेकर्स पर लगाए गए आरोपों के चलते मेकर्स ने भी बयान दिया, उन्होने कहा, 'जहां तक प्रमोशन के दौरान छेड़खानी की नौबत आने की बात है तो जरीन को प्रमोशन का शड्यूल रवाना होने से दो दिन पहले ही बता दिया गया था. बावजूद इसके जरीन ने अपनी कमिटमेंट्वस को पूरा नहीं किया. मेकर्स ने बयान में कहा, ' तय शड्यूल के मुताबिक जरीन ने ना सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस को नजरअंदाज किया बल्कि एक स्पोंसर विजिट में भी नही गईं. जरीन ने प्रमोशन वेन्यू पर सिक्योरिटी ना मिलने की बात को झूठ बताया है. जरीन स्पोंसर्स के साथ बहसबाजी करने के बाद बोलीं कि वह ना ही वहां डिनर करेंगी और ना ही रुकेंगी. इसके बाद उन्होंने चार बॉडीगार्ड्स के साथ वेन्यू छोड़ा और तब उनका मैनेजर भी उनके साथ था.'
दिल्ली में भीड़ के बीच जरीन खान के साथ छेड़छाड़
मेकर्स ने आगे कहा, ' स्पोंसर की कार में बैठी जरीन उनके साथ बहस करती रहीं जिसके चलते स्पोंसर ने गाड़ी की चाबी निकाल दी, लेकिन फिर भी हमने उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित होटल पहुंचाया. इसके बाद भी वह टीम को बिना बताए मुंबई के लिए रवाना हो गईं.'
मेकर्स ने कहा कि जरीन के इस तरह अपनी कमिटमेंट्स को पूरा ना करना उनके लिए बहुत बड़ा नुकसान साबित हुआ. इस नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें स्पोंसर को मोटी रकम अदा करनी पड़ी.