scorecardresearch
 

'जी सिने अवॉर्ड 2017' में बद्री ने किया दुल्‍हनिया के साथ परफॉर्म

मुंबई के बांद्रा इलाके के जिओ गार्डेन में चल रहे इस अवॉर्ड में सितारों का आगमन होना शुरू हो चुका है. इस साल का अवॉर्ड शो इस लिए बेहद खास है, इस बार वो होने वाला है जो आजतक नहीं हुआ...

Advertisement
X
वरुण धवन और आलिया भट्ट
वरुण धवन और आलिया भट्ट

Advertisement

'जी सिने अवॉर्ड 2017' की शाम फाइनली शुरू हो चुकी है. यह शो जिओ गार्डेन में हो रहा है और स्टारों का यहां जमघट लगा हुआ है. इस शो में सलमान खान, शाहरुख खान, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, वरुण धवन, जैसे कई सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी. आलिया को फिल्म 'उड़ता पंजाब' और बिग बी को फिल्म 'पिंक' के लिए अवॉर्ड दिया गया है.

खबरों की मानें तो वरुण और आलिया ने जमकर डांस किया और अपनी परफॉर्मेंस से सबको मोह लिया.

आइए जानते हैं किसे मिला अवॉर्ड...

बेस्ट एक्टर स्पोटिंग रोल (मेल): ऋषि कपूर फिल्म 'कपूर एंड संस'

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): नेहा भसीन, गाना 'जग घूमया'

बेस्ट म्यूजिक: प्रीतम फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

बेस्ट‍ लिरिक्स: इरशाद कामिल गाना 'जग घूमया'

Advertisement

बेस्ट स्क्रीनप्ले: फिल्म 'नीरजा'

बेस्ट सपोटिंग एक्ट्रेस: शबाना फिल्म 'नीरजा'

Advertisement
Advertisement