बॉलीवुड की एक्ट्रेस जीनत अमान के 26 साल के बेटे जहान खान का एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से उनके पैर में 40 टांके आए हैं. जीनत ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है. साथ ही सरकार से एक मांग भी की है.
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक यह मामला कुछ दिन पहले का है जब जहान मिलिट्री कैंप रोड पर अपनी साइकिल से जिम जा रहे थे. एक बाइक सवार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी और वह फुटपाथ पर गिर पड़े. उनके पैर में काफी चोट आई थी, जिसकी वजह से 40 टांके लगाए गए.
जीनत का कहना है कि जहान अपनी साइड चल रहे थे और उनकी वजह से किसी पैदल चलने वाले या ट्रैफिक को कोई दिक्कत नहीं हो रही थी. फिर भी उनके साथ ऐसा हुआ. जीनत ने इस मामले के मद्देनजर शहर में साइकिल चलाने वालों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग की है.
जीनत अमान ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस ज्यादा है कि टक्कर मारने वाले ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई और जहान को उसी हालत में छोड़ दिया.