सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और अगर आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की है. पहले दिन की कमाई के लिहाज से यह आंकड़े ठीक-ठाक हैं लेकिन शाहरुख की फिल्म को मिली रेटिंग्स और रिव्यू के मुताबिक ऐसा लगता है कि इसे अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल पाना जरा मुश्किल लग रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई इस फिल्म की पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही है. दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 9.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और इसका शनिवार का बिजनेस महज 148 करोड़ 22 लाख रुपये रहा. इसे क्रिसमस वीकेंड का फायदा फिल्म को मिल पाएगा या नहीं यह पूरी तरह से फिल्म के कंटेंट और दर्शकों की इसके बारे में बनने वाली प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा. फिलहाल आंकडो़ं से लगता है कि इसे निगेटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है.
Somebody asked me what Husn Parcham means. Well it means announcement of ones beauty...roughly. Smoothly it means just this...!!! Song out tomorrow...#HusnParcham pic.twitter.com/idzR6i2Lbs
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2018
फिल्म की लागत 200 करोड़ रुपये है, जबकि फिल्म का शुरुआत कलेक्शन खास नजर नहीं आ रहा. जीरो ने पहले दिन 20 करोड़ और दूसरे दिन 18 करोड़ रुपए कमाए. तीसरे दिन इसी तरह का कलेक्शन रहने के बावजूद भी ये लागत निकालने से कोसों दूर रहेगी. बता दें कि ये शाहरुख के करियर की सबसे महंगी फिल्म है. उनकी पत्नी गौरी खान इसकी को-प्रोड्यूसर हैं.
क्या रहा है शाहरुख का पिछला रिकॉर्ड?#Zero has underperformed on Day 1, despite extensive release [4380 screens] + #Christmas vacations... Sat and Sun biz extremely crucial... Fri ₹ 20.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018
शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो पिछले कुछ बार से वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास मैजिक नहीं चला पा रहे हैं. उनकी फिल्मों का बज तो तैयार होता है लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाती हैं. शाहरुख की अगस्त 2017 में रिलीज हुई फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने 15 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन की थी. इस फिल्म ने कुल 62.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं फिल्म फैन ने पहले दिन 19.20 करोड़ कमाए थे.
Bauua ka pyaar hai, Aafia ussi ke naam hai. #MereNaamTu out tomorrow.@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/u0CqieDqAQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 22, 2018