scorecardresearch
 

'जीरो' में कटरीना का FIRST LOOK जारी, शाहरुख ने शेयर की फोटो

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर जीरो से कटरीना का पहला लुक सामने आ गया है.

Advertisement
X
जीरो से कटरीना कैफ का पहला लुक जारी
जीरो से कटरीना कैफ का पहला लुक जारी

Advertisement

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर 'जीरो' से कटरीना का पहला लुक सामने आ गया है. शाहरुख और अनुष्का दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कटरीना का लुक शेयर किया. आपको बता दें कि कटरीना 16 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके इस खास दिन को और खास बनाने के लिए ही फिल्म से उनके लुक को शेयर किया गया है.

तस्वीर में कटरीना के पीछे बॉडीगार्ड्स नजर आ रहे हैं और उनके आगे कैमरामैन उनकी फोटो खींच रहे हैं. तस्वीर में कटरीना गंभीर नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कटरीना हीरोइन के रोल में हैं.

जीरो टीजर में सलमान-शाहरुख संग कटरीना को देखा आपने?

There are so many lovely pictures of her, but this one speaks to me beyond my friends beauty....hope u all also give it love. @katrinakaif

Advertisement

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

Happy happpyy birthday @katrinakaif ... You’re going to wow everyone in #Zero.. Have a great year 💕🦄

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

शाहरुख इस फिल्म में बौने बने हैं और आ रही खबरों के मुताबिक, अनुष्का वैज्ञानिक के रोल में हैं. कटरीना और अनुष्का ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी है. फिल्म को आनंद एल राय ने डायेरक्ट किया है. यह इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

इस साल ईद पर फिल्म का ईद स्पेशल टीजर लॉन्च किया गया था, जिसमें सलमान खान भी नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement