शाहरुख खान की फिल्म Zero सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. जीरो को भारत में 4380 स्क्रीन्स और ओवरसीज मार्केट में 1585 स्क्रीन्स मिली हैं. कुल मिलाकर किंग खान की जीरो वर्ल्डवाइड 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल हैं.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शाहरुख खान की Zero देखने के बाद रिव्यू दिया है. फिल्म एक्टर और क्रिटिक KRK ने भी मूवी को सुपरहिट बताया है. प्रिव्यू शोज देखने के बाद क्रिटिक्स ने मूवी को जमकर सराहा है. शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के काम की तारीफ हो रही है. दोनों ने जीरो में चैलेंजिंग रोल निभाए हैं. शाहरुख जहा बौने के रोल में हैं वहीं अनुष्का फिजिकली हैंडिकेप्ड साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं.
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जीरो फर्स्ट डे बंपर कमाई कर सकती है. मूवी पहले दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. इसके अलावा ओपनिंग वीकेंड में जीरो के 90 करोड़ का बिजनेस करने का दावा है. शनिवार को मूवी के फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़े बताएंगे कि ट्रेड एनालिस्ट्स के दावे कितने सही साबित होते हैं.
एक नजर डालते हैं जीरो को लेकर आए सेलेब्स के रिव्यू पर..
दिव्या दत्ता ने जीरो देखने के बाद रिव्यू दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''ये देखकर भावुक हूं कि कैसे शाहरुख खान अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को अपने आगे बढ़िया किरदार निभाने का मौका देते हैं. सच्चा हीरो.''
It overwhelms me to see how @iamsrk gives top billing to his heroines in all his movies!! True hero!! Bestests for #zero!!!love you loads
— Divya Dutta (@divyadutta25) December 19, 2018
अनुराग कश्यप ने आनंद एल राय और पूरी स्टारकास्ट को शुभकामनाएं दी हैं.
Zero day today .. all the best @aanandlrai and team zero
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 21, 2018
I’ll go on a limb and say this...#Zero will be a head turner, time stopper, heart breaker and the rescuer of love.
Grandest luck to @iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif
— Kubbra Sait (@KubbraSait) December 20, 2018
KRK ने ट्वीट कर लिखा- UAE सेंसर बोर्ड के जिन भी मेंबर्स ने जीरो देखी, उन्होंने कहा कि जीरो एक कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को हंसाती है. मूवी के इमोशनल सीन्स रुलाते हैं. म्यूजिक अच्छा है. ये शाहरुख खान की पिछली मूवी जब हैरी मेट सेजल से 20 गुणा ज्यादा अच्छी है. ये सुपर हिट है.
All the UAE censor board members, who watched film, said- #Zero is full of comedy to make audience laugh and emotional scenes to make people cry. Music is also very good. It’s 20 times better film than SRK’s last film #JHMS! Hence it’s a sure shot super hit.
— KRK (@kamaalrkhan) December 20, 2018
#zero opens with FANTASTIC occupancy in early morning shows across India. All India average occupancy is 45-50% & at some centers like Kolkata, Bangalore, Hyderabad, guwhati Opening is colossal 75-80%
— Sumit kadel (@SumitkadeI) December 21, 2018
इमरान हाशमी ने जीरो की टीम को कहा ''ऑल द बेस्ट'
Hearing fab stuff about #zero . Preview show reactions and critics alike ! All the best @iamsrk and team!! This ones a winner 🥂
— emraan hashmi (@emraanhashmi) December 21, 2018
जीरो देखनेे के लिए सिनेमाघरों में उमड़े बउआ सिंह के फैंस. सभी बउआ के स्टाइल में गमछा पहने हुए पहुंचे हैं.
SRK fans from Anand enjoying cherishing #ZeroDay just before their show. They have booked over 120 tickets to celebrate the grand occasion. pic.twitter.com/U4pmC4KxCa
— Bauua Universe (@SRKUniverse) December 21, 2018