शाहरुख की फिल्म जीरो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा कई बड़े कलाकारों ने फिल्म में कैमियो रोल भी प्ले किया है. इसमें बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी शामिल हैं. फिल्म में उनका भी एक कैमियो रोल है. श्रीदेवी के साथ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी कैमियो रोल में हैं. करिश्मा ने श्रीदेवी के साथ की एक फोटो शेयर की और उन्हें जीरो की रिलीज के खास मौके पर याद किया.
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें वो श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ ग्रीन ग्राउन में श्रीदेवी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ करिश्मा ब्लैक कलर के गाउन में ग्लैमरस लग रही हैं. करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है- श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए जीरो की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. भले ही ये सिर्फ कुछ मिनट के लिए ही हो, पर ये एक लेजेंड और मेरी ऑल टाइम फेवरेट अभिनेत्री के साथ शूट किया गया है.
Ama yaar abhi tak picture humne kisi ko dikhayi nahi, ye review kahan se aa gaye? 🤔 Itta bhi mat pheko ki lapeta hi na jaaye!@iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial
— Bauua (@BauuaSingh) December 19, 2018
बता दें कि फिल्म में भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई है. फिल्म के क्रेडिट में श्रीदेवी की फोटो के साथ मिस यू का कैप्शन लिखा गया है. करिश्मा और श्रीदेवी के अलावा फिल्म में काजोल, सलमान खान, रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट का भी कैमियो है.Thank u all from the bottom of our hearts for making #ZeroDay so special... https://t.co/3ypCFSElGD pic.twitter.com/1k6dbZBcGm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 21, 2018
Ek pyaar hi toh hai, jo insaanon ke bhi parr laga deta hai! #ZeroTomorrow
Book your tickets now: https://t.co/VOT6yMCzRd@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/jpxVLid2HP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018
My Taani, Akira, Sejal, Aafia & Friend. I am privileged to have worked with u. U make me a better actor. Love u. https://t.co/wJwUxeaRK8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018
फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. इसमें शाहरुख खान ने एक बौने शख्स का रोल प्ले किया है. अनुष्का, सेरेबल पेल्सी से पीड़ित एक साइंटिस्ट महिला का रोल प्ले कर रही हैं. इसके साथ कटरीना कैफ नशे की लत से खुद को बाहर निकालने की जद्दोजहद करती एक एक्ट्रेस के रोल में हैं.Ye ishq nahi sab ka kaam, iss mein na jaane kitni Heer hui badnaam.
Watch #Zero’s new song #HeerBadnaam: https://t.co/QmgYUVSmzp#ZeroTomorrow#KatrinaKaif @AnushkaSharma @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018