शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन भारत में 20 करोड़ 14 लाख रुपये का बिजनेस किया और माना जा रहा है कि दूसरे दिन फिल्म का बिजनेस महज 18 करोड़ रुपये के आस-पास रहा है. 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म के बिजनेस में गिरावट साफ बताती है कि भारतीय दर्शकों को यह खास पसंद नहीं आई. लेकिन इंटरनेशनल स्टार कहे जाने वाले शाहरुख की इस फिल्म की विदेशों में कैसी परफॉर्मेंस है? चलिए जानते हैं.
शाहरुख की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं अन्य देशों में भी है. उन्हें भारत का टॉम क्रूज भी कहा जाता है. उनके लिए फैन्स का दीवानापन जितना भारत में है उतना ही अन्य देशों में. शाहरुख की फिल्म जीरो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी रिलीज की गई है और वहां पर इसे मिली स्क्रीन्स के हिसाब से यह ठीक ठाक कमाई कर रही है.
#OneWordReview…#Zero: FIASCO
Rating: ⭐️ ½
Expected so much from this collaboration [SRK and director Aanand L Rai]… Sadly, the flawed writing - especially the second hour - takes the film downhill... EPIC DISAPPOINTMENT... #ZeroReview pic.twitter.com/Hzo1oepata
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2018
बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को महज 36 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और न्यूजीलैंड में इसे 26 स्क्रीन्स मिली हैं. फिल्म ऑस्ट्रेलिया में अब तक 25 लाख 91 हजार रुपये और न्यूजीलैंड में 20 लाख 31 हजार रुपये कमा चुकी हैं. बता दें कि देश दुनिया में जीरो को कुल 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. हालांकि उस हिसाब से फिल्म की कमाई का आंकड़ा बहुत कम है.
विदेशों में कैसा है शाहरुख का जादू?#Zero slips on Day 2... Biz should’ve witnessed solid growth on Day 2 after an underwhelming Day 1, but is struggling at the BO... Decline on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 9.53%... Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr. Total: ₹ 38.36 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2018
शाहरुख खान की साल 2017 में आई फिल्म रईस ने भारत में 192 करोड़ 51 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था जबकि इसी फिल्म ने सिर्फ विदेशो से 95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. बात करें फिल्म जब हैरी मेट सेजल की तो इस फिल्म ने विदेशों से 44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, बावजूद इसके कि यह फिल्म भारत में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस तरह देखा जाए तो शाहरुख के विदेशी फैन्स उन्हें अक्सर घाटे में जाने से बचा लेते हैं.
Ek pyaar hi toh hai, jo insaanon ke bhi parr laga deta hai! #ZeroTomorrow
Book your tickets now: https://t.co/VOT6yMCzRd@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/jpxVLid2HP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018