फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा चैलेंजिग रोल में हैं. किंग खान के बाद उनका किरदार सबसे दमदार है. अनुष्का की शाहरुख खान के साथ ये चौथी फिल्म है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत भी शाहरुख के साथ ''रब ने बना दी जोड़ी'' से की थी. जीरो में एक बार फिर किंग खान और अनुष्का की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी.
अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर अपने को-एक्टर शाहरुख खान के नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ''जीरो मेरे साथ हुआ एक खूबसूरत इत्तेफाक है. मैंने हाल ही में इस बात को महसूस किया है. मैंने अपना करियर शाहरुख आपके साथ शुरू किया था और ये बहुत खूबसूरत है कि बतौर एक्टर मेरी 10वीं एनिवर्सरी पर हमारी चौथी फिल्म साथ आ रही है.''
अनुष्का ने लिखा- ''जीरो, आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और शाहरुख खान का प्यार है. ये अद्भुत है कि उन्होंने ऐसा कुछ स्पेशल बनाने का सपना देखा और सोचा. ये मेरा सबसे चैलेंजिग रोल है. थैंक्यू आनंद मुझ पर भरोसा करने के लिए. काश इस दुनिया में बहुत सारे लोग आफिया की तरह होते.''
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 20, 2018
''अपनी चौथी फिल्म पर बात करते हुए मैं बोलना चाहती हूं कि शाहरुख आप सबसे ज्यादा दयालु एक्टर हैं. ये आश्चर्यजनक और खूबसूरत है कि मैंने अपने सबसे चैलेंजिग रोल आपके साथ किए हैं. चार फिल्मों की जर्नी में मैंने खुद को विकसित होते हुए देखा है. मैंने आपको मेरे लिए उसी जज्बे और सपोर्ट के साथ खड़े हुए देखा है.''
My Taani, Akira, Sejal, Aafia & Friend. I am privileged to have worked with u. U make me a better actor. Love u. https://t.co/wJwUxeaRK8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018
Iss mohabbat mein hum kahan se kahan aa gaye .. #ZeroTomorrow
Book your tickets now: https://t.co/tFXRzAvEaP@iamsrk #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/7Tjd1Pp5mp
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 20, 2018
Tere mathe pe ye aanchal bahut hi khoob hai lekin
tu is aanchal se ek parcham bana leti to achcha tha
- Majaz Lakhnawi #HeerBadnaam https://t.co/QAZYge7ZfW #ZeroTomorrow #Zero21Dec
— AANAND L RAI (@aanandlrai) December 20, 2018
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 20, 2018
अनुष्का ने लिखा- ''आपको जीरो के लिए ढेर सारा प्यार, आनंद सर, कटरीना और जीरो की पूरी टीम को जिन्होंने एक सपने को खूबसूरत सच बनाया है.'' अनुष्का के खूबसूरत थैंक्यू पोस्ट पर शाहरुख ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरी तानी, अकीरा, सेजल, आफिया और फ्रेंड. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने आपके साथ काम किया. आपने मुझे एक बेहतर एक्टर बनाया. लव यू.