scorecardresearch
 

Zero Overseas Collection Day 3 : अपने इस रिकॉर्ड को भी नहीं तोड़ पाए शाहरुख खान

Zero Shah Rukh Khan Day 3 Overseas Collection सुपरस्टार शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो भारत ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फीकी नजर आ रही है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और कटरीना कैफ (Zero)
शाहरुख खान और कटरीना कैफ (Zero)

Advertisement

इस साल सुपरस्टार आमिर खान सलमान खान की फिल्मों के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पानी भरती नजर आ रही है. तीनों ही सुपरस्टार्स की फिल्मों ने 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की. शाहरुख की बात करें तो डियर जिंदगी, रईस और जब हैरी मेट सेजल के बाद उनकी तीसरी फिल्म फ्लॉप होती दिख रही है.

शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. उन्हें ओवरसीज स्टार और रोमांस का जादूगर भी कहा जाता है. बावजूद उनकी फिल्म जीरो भारत ओवरसीज मार्केट में प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है. वे दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में नाकाम होते दिख रहे हैं. ओवरसीज कलेक्शन हैरान करने वाला है.

देश के बाहर अब तक कितनी हुई कमाई?

फिल्म को भारत के बाहर भी रिलीज किया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में जीरो ने तीसरे दिन यानी रविवार को 27.06 लाख रुपये की कमाई की और न्यूजीलैंड में इसने 20.05 लाख रुपये कमाए.

Advertisement

जबकि फिल्म ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में 56.70 लाख और न्यूजी लैंड में 22.42 लाख कमाए थे. शनिवार को फिल्म की यूके में कमाई  98.58 लाख है. शनिवार को यूएस के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई हुई. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.99 करोड़ कमाए. कनाडा में भी फिल्म का बिजनेस ठीक ठाक है. 21 स्क्रीन्स पर फिल्म ने  51.05 करोड़ की कमाई की.

पाइकr नाम की एक वेबसाइट की मानें तो शाहरुख खान की साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले विदेशों में उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने विदेश में कुल 78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और शुरुआती तीन दिनों में 56 करोड़ 38 लाख रुपये कमा लिए थे. इस लिहाज से देखें तो जीरो शाहरुख के पुराने रिकॉर्ड के आस पास भी नजर नहीं आती.

भारत में पहले दिन कितना हुआ बिजनेस?

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जीरो ने भारत में पहले दिन 20 करोड़ 14 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन इसका बिजनेस 9.53 प्रतिशत कम हो गया. शनिवार को फिल्म ने महज 18 करोड़ 22 लाख रुपये का कलेक्शन निकाला. तीसरे दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है.

बताते चले कि कुछ बिजनेस रिपोर्ट्स में फिल्म की कमाई को लेकर अच्छी उम्मीद जताई गई थी. कहा गया था कि ये फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ या उससे ज्यादा कमा सकती है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा. 

Advertisement

फिल्म को किस तरह मिली थी प्रतिक्रिया?

फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ खास बुरा फीडबैक नहीं मिला था. ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म को बढ़िया रेटिंग दी थी. हालांकि कुछ समीक्षकों ने फिल्म को बेहद खराब रेटिंग भी दी थी. पहले दिन बहुतायत लोग सिनेमाघरों तक पहुंचे थे, हालांकि कंटेंट की कमी कहें या शाहरुख का फीका होता जादू, दूसरे दिन से ही फिल्म का बिजनेस ठंडा होना शुरू हो गया.

फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशन की बात

जीरो में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा, तिग्मांशु धूलिया, जीशान के अलावा श्रीदेवी, अभय देओल, रानी मुखर्जी, बृजेंद्र काला,  और जूही, सलमान जैसे कलाकार नजर आए हैं. हालांकि लीड रोल में शाहरुख, कटरीना और अनुष्का ही थे लेकिन देखा जाए तो इतनी बड़ी स्टार कास्ट भी दर्शकों को बांधे रख पाने में नाकाम रही. फिल्म पर करीब 200 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट खर्च किया, लेकिन लगता नहीं है कि फिल्म अपनी लागत भी निकाल पाएगी.

Advertisement
Advertisement