'टाइगर जिंदा है' की सफलता का जश्न मनाने के बाद कटरीना कैफ अब अपनी अगली फिल्म में बिजी हो गई हैं. वे इस समय आनंद एल राय की शाहरुख खान स्टारर जीरो की शूटिंग कर रही हैं.
'जीरो' को लेकर क्या स्पेशल महसूस कर रहे हैं शाहरुख? पहली बार बताया
हाल ही में कटरीना ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर को उनकी फिल्म जीरो का लुक बताया जा रहा है. कटरीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है 'आज 4 ज़ीरो'. उनके फॉलोअर्स ने उनके इस लुक की काफी तारीफ की है.
कटरीना ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने पारंपरिक रूप से श्रृंगार किया है. बता दें कि जीरो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी हैं. शाहरुख इसमें बौने का किरदार निभा रही हैं. फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.
ऐसा क्या था शाहरुख खान की फोटो में जिसने कटरीना को कर दिया डिस्टर्ब?
शाहरुख ने इस साल का आगाज फिल्म ''जीरो'' के टीजर से किया था. तब से वो इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है.हाल ही में शाहरुख ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो उनकी एक पुरानी फिल्म डर के एक सीन जैसी थी.