बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. पहली शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो और दूसरी यश, श्रीनिधि शेट्टी और राम्या कृष्णन स्टारर KGF. पहली फिल्म जहां बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म है वहीं दूसरी फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी बड़ी फिल्म है जिसे कई भाषाओं में डब किया गया है. सवाल ये है कि कौन सी फिल्म बिजनेस के मामले में आगे निकलेगी.
शाहरुख खान की जीरो-
आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो ने ओपनिंग डे पर ही 20 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 9.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म का दूसरे दिन का बिजनेस महज 18 करोड़ 22 लाख रुपये हुआ. जहां आम तौर पर फिल्म शुक्रवार की तुलना में शनिवार को ज्यादा बिजनेस करती है वहीं शाहरुख की फिल्म के मामले में उल्टा हो गया है.
#Zero slips on Day 2... Biz should’ve witnessed solid growth on Day 2 after an underwhelming Day 1, but is struggling at the BO... Decline on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 9.53%... Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr. Total: ₹ 38.36 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2018
जाहिर तौर पर इसे निगेटिव माउथ पब्लिसिटी से हुआ लॉस कहा जा सकता है. 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी जीरो एक बड़े बजट की फिल्म है और इसे देश भर की 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसे मशहूर चेहरे हैं जो कि अहम किरदार निभा रहे हैं. शाहरुख खान के रोल की बात करें तो शाहरुख ने फिल्म में एक बौने शख्स की भूमिका निभाई है. उन्हें तकनीक की मदद से बौने का लुक दिया गया है.
#KGF witnesses an upward trend on Day 2 [Sat]... Biz should grow further on Day 3 [Sun]... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 42.86%... Fri 2.10 cr, Sat 3 cr. Total: ₹ 5.10 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2018
यश-श्रीनिधि स्टारर KGF-#Zero has underperformed on Day 1, despite extensive release [4380 screens] + #Christmas vacations... Sat and Sun biz extremely crucial... Fri ₹ 20.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018
यश, श्रीनिधि और राम्या कृष्णन जैसे सितारों से सजी फिल्म KGF एक क्षेत्रीय भाषा की फिल्म है जिसे कई राज्यों के हिसाब से अलग-अलग भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. 80 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जो कि जीरो के मुकाबले काफी कम है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 10 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे दिन इसने 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके हिंदी वर्जन ने मुंबई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
कैसी है KGF की यश?Before he rules KGF, he is here to rule your hearts.#SalaamRockyBhai out today at 12 pm. @ritesh_sid @faroutakhtar @hombalefilms @excelmovies @SrinidhiShetty7 @karthik1423 @VKiragandur #PrashanthNeel #AAFilms @TSeries @ravibasrurofficial pic.twitter.com/nTVdnL03Tx
— Yash (@TheNameIsYash) December 7, 2018
यश की फिल्म देखने के बाद जो शुरुआती रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसमें कहा जा रहा है कि इसमें बड़े पैमाने पर हिंसक सीन हैं. KGF में यश और श्रीनिधि के अलावा अच्युत कुमार, मालविका अविनाश, अनंत नाग और वशिष्ठ एन सिम्हा महत्वपूर्ण किरदार में हैं. सभी कलाकारों का प्रदर्शन अपने किरदार के मुताबिक ठीक-ठाक है. इसे एक एक्शन फिल्म की बजाए ड्रामा थ्रिलर फिल्म कहना बेहतर होगा.
#KGF Fri ₹ 2.10 cr [1500 screens]. India biz. Note: HINDI version... Performed best in Mumbai... Biz on Day 2 and Day 3 is pivotal.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018