सुपरस्टार शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो के बिजनेस की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर पहले ही वीकेंड में धीमी होती चली जा रही है. ऐसा लगता है कि शाहरुख की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होगी. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले, बावजूद ये उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई.
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का बिजनेस महज 18 करोड़ 22 लाख रुपये रहा. दूसरे दिन तक कुल 38 करोड़ 36 लाख रुपये की कमाई करने के बाद फिल्म के तीसरे दिन के बिजनेस के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह महज 15 करोड़ रुपये रहेगा.
Ek pyaar hi toh hai, jo insaanon ke bhi parr laga deta hai! #ZeroTomorrow
Book your tickets now: https://t.co/VOT6yMCzRd@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/jpxVLid2HP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018Advertisement
उधर, इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म KGF की बात करें तो 80 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह कन्नड़ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 18.1 करोड़ दूसरे दिन 19.20 करोड़ कमाए. फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई भी शानदार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के आंकड़े साझा किए हैं.
Rocky Bhai’s Mass destruction of Box-office!! Heroism Redefined in Indian Cinema! 🔥 #KGF #Yash pic.twitter.com/7dP89WJIEX
— #KGF (@deepuzoomout) December 22, 2018
कुछ रिपोर्ट्स में तीसरे दिन यानी रविवार को यश की फिल्म की कमाई में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है. इसके मुताबिक रविवार को फिल्म की कमाई 25 करोड़ के आस पास रहने की उम्मीद है. बिजनेस की तुलना करें तो जहां 200 करोड़ के बजट से बनी जीरो जहां हर बढ़ते दिन के साथ टिकट खिड़की पर घुटने टेकती नजर आ रही है, वहीं महज 80 करोड़ रुपये के बजट से बनी KGF का बिजनेस ठीक ठाक माना जा रहा है.
#KGF : The Elevation Drama of #Rocky Bhai... Excellent Climax Episode.... feast for masses... #Yash Cutout 👌 pic.twitter.com/7lODC8DWqo
— Suresh (@LovelysSuresh) December 22, 2018
दोनों फिल्मों को मिली स्क्रीन्स में भी काफी फर्क है. जीरो को जहां दुनिया भर में तकरीबन 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है वहीं KGF को 1500 स्क्रीन्स मिली हैं. बता दें कि पिछले कुछ बार से शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में (जब हैरी मेट सेजल, डियर जिंदगी और रईस) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थीं.
#KGF Fri ₹ 2.10 cr [1500 screens]. India biz. Note: HINDI version... Performed best in Mumbai... Biz on Day 2 and Day 3 is pivotal.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018