बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस वीकेंड का फायदा उठाने से चूक गए. आनंद एल राय के निर्देशन में उनकी इस साल की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म डूब चुकी है. इस फिल्म को लेकर अनुमान थे कि वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई होगी. लेकिन जो आंकड़े सामने हैं उसमें शाहरुख अनुमान का आधा ही कर पाए हैं. जबकि इसे बड़े पैमाने पर स्क्रीन्स मिले थे और ज्यादातर समीक्षकों ने बढ़िया रेटिंग दी थी.
शाहरुख, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, जीशान अयूब की फिल्म जीरो के वीकेंड आंकड़े सामने आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन को साझा किया है. उन्होंने टिकट खिड़की पर फिल्म के प्रदर्शन को निराशाजनक करार दिया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि क्रिसमस को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिले. अब तक भारतीय बाजार में फिल्म ने महज 59.07 करोड़ की कमाई की है. दूसरी तरफ यश की KGF के हिंदी वर्जन का कलेक्शन उल्लेखनीय है.
#Zero has clearly underperformed... Remained on similar levels over the weekend... No turnaround / big jump in biz... #Christmas holiday [tomorrow] should boost biz... Real test on Wed and Thu... Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr, Sun 20.71 cr. Total: ₹ 59.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2018
तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को पहले दिन फिल्म की कमाई 20.14 करोड़, शनिवार को 18.22 करोड़, रविवार को 20.71 करोड़ कमाई हुई. इस तरह फिल्म ने अब तक भारत में 59.07 करोड़ कमाए हैं. अब कोई बड़ा चमत्कार ही बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की नैया पार लगा सकत है. केजीएफ़ ने जीरो के बिजनेस को काफी प्रभावित किया है.
#KGF goes from strength to strength... Picks up momentum over the weekend... Fri 2.10 cr, Sat 3 cr, Sun 4.10 cr. Total: ₹ 9.20 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2018
उधर, KGF के हिंदी वर्जन की कमाई शानदार है. इसमें दिन पर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 2.10 करोड़, शनिवार को 3 करोड़ रविवार को 4.10 करोड़ कमाए थे. हिंदी वर्जन ने अब तक भारत में 9.20 करोड़ कमा लिए हैं. वैसे केजीएफ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प कमाई कर रही है. ये फिल्म मूलत: कन्नड़ में बनी है. इसे हिंदी सहित तमाम भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है.
View this post on Instagram