कोरोना वायरस से देश-विदेश के आम नागरिकों के साथ-साथ कुछ मशहूर हस्तियां भी जूझ रही हैं. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के बाद एक्ट्रेस प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां शजा और जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. हालांकि दोनों बहनें अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट गई हैं.दोनों बहनों का आखिरी कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकला था.
जोआ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट की है जिसके बैकग्राउंड में मेडिकल स्टाफ को देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, अपने वॉरियर्स को अलविदा कहने का समय आ गया है. मैं उन्हें हमेशा अपनी प्रार्थनाओं में याद रखूंगी. अलविदा आईसीयू. अब घर जाने का समय है.
जोआ ने अपने अस्पताल के अनुभवों पर भी बात की है. उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे अस्पताल पहुंचने के चार दिनों के अंदर ही अच्छा महसूस करने लगी थीं. उन्होंने कहा था, 'जब से मैं अस्पताल पहुंची हूं, मैं बहुत ही ज्यादा बेहतर महसूस कर रही हूं. मुझे सांस लेने में बहुत तकलीफ थी जो दूसरे दिन अस्पताल पहुंचकर काफी बेहतर हो गई थी. मुझे थोड़ा बुखार था लेकिन ये घर पर रहने से कई गुणा ज्यादा अच्छा था. अस्पताल आना मेरे लिए बहुत अच्छा फैसला साबित हुआ है.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
श्रीलंका से लौटी थीं शजा वहीं राजस्थान से मुंबई आई थीं जोआ
इससे पहले जोआ की बहन शजा ने भी एक लंबे पोस्ट के सहारे डॉक्टर्स और अपने करीबियों का शुक्रिया अदा किया था. बता दें कि जोआ 15 मार्च को राजस्थान से मुंबई लौटी थीं. उन्हें सर्दी और कफ की शिकायत थी जो 14 दिनों बाद भी ठीक नहीं हुई थी. वही उनकी बहन भी कुछ समय पहले श्रीलंका से भारत लौटी थीं और उन्हें भी सर्दी और कफ की शिकायत थी.
श्रीलंका से भारत लौटने के बाद शजा का टेस्ट किया गया था और वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. शजा के अलावा उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया था और इस टेस्ट में शजा मोरानी के अलावा उनकी बहन जोआ मोरानी और पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जोआ ने अपने दोस्त वरुण धवन से भी इंस्टाग्राम पर अपनी तबीयत के बारे में बात की थी. इस चैट को आलिया भट्ट और करण जौहर जैसे सितारों ने भी जॉइन किया था.