Zoya Akhtar on Gully Boy premiere at Berlin Film Festival डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. लेकिन इस रिलीज से पहले फिल्म को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की एंट्री से पूरी टीम काफी एक्साइटेड थी. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को जो ग्रैंड वेलकम मिला है, इस बात से जोया अख्तर काफी खुश नजर आ रही हैं.
जोया अख्तर ने बताया, "बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गली बॉय को मिला रिस्पांस मुझे इमोशनल कर देने वाला था. ये क्रेजी अनुभव था, 70-80 फीट लंबी स्क्रीन, 1800 सीट वाले थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग बहुत खास रही. मेरी किसी फिल्म का इतनी बड़ी स्क्रीन पर वेलकम नहीं हुआ. फिल्म की शुरुआत से देखने वाले तालियां बजा रहे थे. सीरियस मोमेंट में इमोशनल होना, गाने सुनकर सीटियां बजाना. ये सब देखना बेहद खास था."
जोया अख्तर ने कहा, "मैं ये बात जानती हूं कि फिल्म को स्टार कास्ट रणवीर सिंह और आलिया के होने की वजह से खास अटेंशन मिल रही है. लेकिन जो वेलकम मिल रहा है, जैसा बज फिल्म को लेकर बना है, उसकी उम्मीद मैंने कभी नहीं की थी."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गली बॉय को मिले शानदार रिस्पांस की झलक आर्टिस्ट डायरेक्टर कैमरॉन बैली ने ट्विटर पर शेयर की थी. कैमरॉन ने बताया था कि बीते 20 सालों में कभी किसी फिल्म पर ऐसा खास पब्लिक रिएक्शन फेस्टिवल में नहीं दिखा. बता दें कि रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कई रैप सॉन्ग गए हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म का बज जबरदस्त बना हुआ है.Watched the GULLY BOY world premiere tonight in a packed house with @RanveerOfficial, @aliaa08 & @ZoyaAkhtarOff present. Biggest cheers I’ve heard in 20+ years at the Berlinale. pic.twitter.com/Lk8OUoA663
— Cameron Bailey (@cameron_tiff) February 10, 2019