scorecardresearch
 

IAF की एयर स्ट्राइक पर जोया अख्तर ने कमेंट करने से किया इंकार

एक स्क्रीनिंग के दौरान कुछ रिपोर्टर्स ने गली बॉय की डायरेक्टर जोया अख्तर को फिल्म की सफलता पर शुभकामनाएं दी और उनसे IAF की एयर स्ट्राइक पर जोया अख्तर ने कमेंट करने से किया इंकार.

Advertisement
X
विजय वर्मा, रणवीर सिंह, जोया अख्तर और सिद्धांत चतुर्वेदी फोटो इंस्टाग्राम
विजय वर्मा, रणवीर सिंह, जोया अख्तर और सिद्धांत चतुर्वेदी फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बालाकोट में हवाई हमला किया और कई आतंकी कैम्पों को तबाह कर दिया. हालांकि इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सोशल मीडिया पर इस हमले के बाद से ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सलमान खान, परेश रावल, रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने भारतीय वायुसेना की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किए हैं. हालांकि गली बॉय की निर्देशक जोया अख्तर ने इस मामले में कमेंट करने से मना कर दिया है.

एक स्क्रीनिंग के दौरान कुछ रिपोर्टर्स ने गली बॉय की डायरेक्टर जोया अख्तर को फिल्म की सफलता पर शुभकामनाएं दी और उनसे IAF की एयर स्ट्राइक पर सवाल किया. लेकिन जोया अख्तर ने इस पर कमेंट करने से किया इंकार के बारे में सवाल किया. जोया अख्तर ने इस सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया. जोया के अलावा फिल्म एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने भी इस सवाल को इग्नोर किया और कहा कि ये सवाल फिल्म की स्क्रीनिंग से नहीं जुड़ा हुआ है. इसके अलावा फिल्म में एमसी शेर की भूमिका निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, वे इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वे इस बारे में बात करने पर काफी इमोशनल हो जाते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Trinity #berlinale #pressjunket #gullyboy #gullyboyinberlin @ranveersingh @aliaabhatt. My Gorgeous Suit by @nikhilthampi ❤️ styled by: @stylebyami 💋

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar) on

View this post on Instagram

Quartet #berlinale #premiere #gullyboy #mydreamteam #quartet #anighttoremember @ritesh_sid @ranveersingh @aliaabhatt My Beautiful Cashmere Saree: @mxsworld 💋 Thank You @shwetabachchan ❤️ and @monishajaising ⭐️ Jewellery: @anmoljewellers 🔥 Styled by : @stylebyami 💃

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar) on

 

View this post on Instagram

Dilli Heart #gullyboy #delhi @ranveersingh @aliaabhatt @ritesh_sid Styled by : @stylebyami 😘 Hair: @bbluntindia 💃 Make Up: @fatmupromakeup 💋

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar) on

गौरतलब है कि 26 फरवरी को वायुसेना ने पाक के पुलवामा में बने कई आतंकी कैंप को तबाह कर द‍िया था. सरकारी सूत्रों के अनुसार वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई में करीब 300 आतंकवादी मारे गए हैं और इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर भी मारा गया है जो यह कैंप चला रहा था. भारतीय वायुसेना को इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में 12 मिराज फाइटर जेट का सहारा लेना पड़ा. इतना ही नहीं, करीब 1000 किलो बम भी बरसाए गए थे. हालांकि इस हमले में हुए हताहतों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement