scorecardresearch
 

क्वीन का पहला गाना 'लंदन ठुमकदा' रिलीज

कंगना रनोट की फिल्म क्वीन का पहला गाना रिलीज हो गया है. लंदन ठुमकदा मस्ती भरा वेडिंग सॉन्‍ग है. गाने में पूरी तरह से भारतीय शादियों की फील है और शादियों के माहौल के मुताबिक एकदम सही गाना है. 

Advertisement
X

कंगना रनोट की फिल्म क्वीन का पहला गाना रिलीज हो गया है. लंदन ठुमकदा मस्ती भरा वेडिंग सॉन्‍ग है. गाने में पूरी तरह से भारतीय शादियों की फील है और शादियों के माहौल के मुताबिक एकदम सही गाना है. इसके बोल बहुत चटपटे हैं. इससे पहले तनु वेड्स मनु में भी कंगना का साडी गली और जुगनी काफी लोकप्रिय हुए थे.

Advertisement


लोक धुन वाले इस गीत को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और गाना अनविता दत्त ने लिखा है. इस गाने लभ जांजुआ, सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है. विकास बहल के डायरेक्शन वाली क्वीन 28 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी अपने हनीमून पर अकेले जाने वाली लड़की रानी की है. कंगना एक बार फिर से प्योर देसी अंदाज में हैं.

Advertisement
Advertisement