अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अजय देवगन, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, अनुपम खेर, अनिल कपूर और मनोज वाजपेयी अगर एक ही फिल्म में काम करें तो आप कहेंगे न इसे धमाकेदार स्टारकास्ट.
हुआ भी कुछ ऐसा ही है. जयंती लाल गडा की एनिमेशन फिल्म 'महाभारत' में इन सभी कलाकारों ने अलग-अलग किरदारों के लिए आवाज दी है. आवाज के साथ महाभारत के किरदारों के चेहरे भी इन बॉलीवुड स्टारों पर रखे गए हैं.
भीष्म पितामह के रूप में अमिताभ बच्चन, श्रीकृष्ण के रूप में गीता का ज्ञान देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मराज युधिष्ठिर की भूमिका में मनोज वाजपेयी और अजय देवगन बने हैं अर्जुन.
एनिमेशन फिल्म के लिहाज से अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है. विद्या बालन इस फिल्म में द्रोपदी की भूमिका में हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्म का स्टारकास्ट
दुर्योधन -जैकी श्रॉफ
द्रोपदी- विद्या बालन
शकुनी मामा- अनुपम खेर
अर्जुन-अजय देवगन
श्रीकृष्ण- शत्रुघ्न सिन्हा
भीम- सनी देओल
कर्ण-अनिल कपूर
आदि शक्ति या दुर्गाः माधुरी दीक्षित
युधिष्ठिरः मनोज वाजपेयी