अजय देवगन के साथ प्रभु देवा की अगली फिल्म का नाम एक्शन जैक्सन होगा. यह ऐक्शन फिल्म होगी. खबर यह है कि इस फिल्म के लिए अजय देवगन के नाम के पहले दो अक्षर एजे लिए गए हैं. जिससे एक्शन जैक्सन टाइटल बना है. यही नहीं, अजय के करीबी लोग उन्हें एजे ही बुलाते हैं. अजय देवगन का ब्लैकबेरी नेम भी एजे ही है.
ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में तीन हीरोइनें हैं. सोनाक्षी सिन्हा और यमी गौतम के नाम तो फाइनल हो चुके हैं लेकिन तीसरी सेक्सी हॉट गर्ल का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो सका है.
लेकिन फिल्म के नाम को लेकर पेच यह फंस जाता है कि यह टाइटल फ्रेश नहीं है. हॉलीवुड एक्शन जैक्सन नाम से 1988 में फिल्म बना चुका है. इस फिल्म में कार्ल वेदर्स, क्रेग टी. नेलसन और शेरॉन स्टोन लीड रोल में थे. कहानी के बाद अब हॉलीवुड के नामों की बारी है. हिट के लिए इतना तो करेगा ही.