scorecardresearch
 

फिल्म 'X' में गायब होकर भी किस कर रहे हैं इमरान हाशमी

कहते हैं कि जो आदत पड़ जाए और अगर वह यूएसपी बन जाए तो फिर वह मुश्किल से ही जाती है. ऐसा ही इमरान हाशमी के साथ भी है.

Advertisement
X
Amyra dastur in film Mr. X
Amyra dastur in film Mr. X

कहते हैं कि जो आदत पड़ जाए और अगर वह यूएसपी बन जाए तो फिर वह मुश्किल से ही जाती है. ऐसा ही इमरान हाशमी के साथ भी है.

Advertisement

किसिंग अब उनकी फिल्म का अहम हिस्सा बन चुका है और वे अपनी अगली फिल्म Mr. X   में अपनी हीरोइन अमायरा दस्तूर के साथ भी कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार अंदाज कुछ अलग है. खास बात यह है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी मिस्टर इंडिया के अनिल कपूर की तरह गायब रहेंगे और गायब रहते हुए भी वह अमायरा को किस करेंगे. उनकी फिल्म Mr. X का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने को गाया अंकित तिवारी ने ही है. गाने में इमरान और अमायरा की जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आ रही है.

इमरान कहते हैं, 'लंबे समय बाद मेरे फैन गाना 'तू जो है' में मुझे एक बार फिर से बेहतरीन फॉर्म में देख सकेंगे. अमायरा टैलेंटेड ऐक्टर हैं और हमने मिलकर इस गाने में जादुई पल कायम करने की कोशिश की है. मुझे उम्मीद है मेरे फैन्स को यह पसंद आएगा.' यह  फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म 2डी और 3डी में रिलीज होगी. वैसे भी इमरान को फॉर्म में लौटना ही होगा क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.

Advertisement

 

देखें फिल्म Mr. X का गाना 'तू जो है':

Advertisement
Advertisement