बिग बॉस मराठी 6 में तीन एक्स कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी है. विशाल कोटियान, राकेश बापट और सोनाली राउत को फैंस फिर से शो में देख पाएंगे. शो को रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं. पिछला मराठी सीजन सुपर डुपर हिट रहा था.
कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘द 50’ का कॉन्सेप्ट सामने आ गया है. फराह खान के होस्ट वाले इस शो में 50 सेलिब्रिटीज खेलेंगे और फैंस को भी पैसे जीतने का मौका मिलेगा. मेकर्स का दावा है कि ये शो बिग बॉस से बिल्कुल अलग होगा.
एक्टर अनुज सचदेवा को अपनी ही सोसाइटी के झगड़े के बाद भरे पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी मिली. अनुज ने डॉग वॉक के दौरान हुए हमले और FIR से जुड़ा पूरा डरावना सच जाहिर किया. उन्होंने बताया कि ये उनके लिए कितना शॉकिंग था.
'इंडियन आइडल 3' के विनर प्रशांत तमांग का 11 जनवरी को अचानक निधन हो गया. उनके निधन से परिवार, दोस्त और तमाम फैंस का दिल टूट गया है. सिंगर के अचानक हुए निधन को लेकर उनकी पत्नी ने अब डिटेल साझा की है.
माही विज ने अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कई सारी बातें लिखीं जिसका दूसरा मतलब निकाला गया. उनका नाम नदीम के साथ जोड़ा गया. अब इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस और जय भानुशाली ने चुप्पी तोड़ी है.
'भाबीजी घर पर हैं...' शो पर पिछले काफी सालों से अश्लील होने के आरोप लगते आए हैं. इसमें डबल मीनिंग जोक्स होते हैं, जिससे इसे हर उम्र का इंसान नहीं देख सकता. अब ऐसे में शो के तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौर ने इसपर बात की है.
माही विज और जय भानुशाली के अलग होने के बाद ट्रोलिंग तेज हो गई है. माही के सपोर्ट में उतरीं अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. जानिए पूरा मामला.
इंडियन आइडल 3 के विनर और एक्टर प्रशांत तमांग अब हमारे बीच नहीं रहे. प्रशांत का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है. फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.
भोजपुरी केे दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में खूब रंग जमाया. भोजपुरी गानों पर डांस करने से लेकर जोक्स क्रैक करने तक, सभी ने अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान मनोज तिवारी और पवन सिंह ने फैंस संग अपनी जर्नी भी शेयर की.
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के खास दोस्त नदीम के जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने अपने 'बेस्ट फ्रेंड' के लिए कई सारी बातें लिखीं. जय भानुशाली से अलग होने के बाद, एक्ट्रेस का ये पोस्ट जमकर वायरल हुआ.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब्दुल के किरदार से फैंस का दिल जीतने वाले शरद संकला एक समय पर मुश्किल वक्त देख चुके हैं. उनके पास काम नहीं था. 7 साल तक उन्होंने स्ट्रगल किया.
दिशा वकानी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़े हुए करीब 8 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. मगर आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं. दिशा वकानी के कमबैक पर अब शो के एक्टर शरद संकला ने बात की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने अपनी शादी के सबसे बुरे वक्त को याद किया, जब उनके पति के पास कोई काम नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो काम करती थीं, जबकि राम घर पर रहते थे. इस दौरान दोनों के बीच प्यार भी कम हुआ.
कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में अपने व्लॉग में भारती सिंह काफी इमोशनल हो गईं, जब उनके तीन साल के बेटे लक्ष्य ने सामान पैक कर घर छोड़ने की बात की.
प्रिंस नरूला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके लेकर जाती नजर आई. फैंस इस खबर से काफी चिंतित दिखे. लेकिन अब इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई है.
एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने मुंबई मंथन में बीएमसी पर सवाल उठाए. वो बोलीं कि- मुंबई की सड़कों पर चलते वक्त एंग्जायटी होती है, हर पल हादसे का डर लगता है. शमा ने इस चौंका देने वाले खुलासे के साथ ही अपना पर्सनल अनुभव भी शेयर किया.
रूमी जाफरी ने मुंबई मंथन में बीएमसी के भ्रष्टाचार, गंदगी और बदहाल सड़कों पर सवाल उठाए. रूमी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि- बीएमसी सबसे अमीर संस्था है, पैसे की कमी नहीं, लेकिन अगर सबकुछ वैसा ही पड़ा है. तो पैसा जाता कहां है.
डिलीवरी के लगभग 20 दिनों के अंदर ही कॉमेडियन भारती सिंह काम पर लौट आई हैं.यहां उनका स्वागत पैपराजी ने खुशी-खुशी किया.
नागिन 7 का प्रीमियर वीकेंड धमाकेदार रहा और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला. शो ने बार्क रेटिंग में दूसरी पोजिशन हासिल की है, जो दर्शाता है कि यह हिट शो बन चुका है. प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है. नागिन 7 की सफलता से सास बहू ड्रामा की टीआरपी में गिरावट आई है.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.
तलाक के 11 महीने बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आपसी मतभेद भुलाकर वो स्क्रीन शेयर करते दिख सकते हैं.