कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया है कि वो शोज फ्री में करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्हें ट्रेवल बिजनेस क्लास फ्लाइट में मिले और उन्हें 5 स्टार होटल के सुइट रूम में ही ठहराया जाए. उन्होंने अपनी जिंदगी में लग्जरी के महत्व को समझाया.
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के घर फिर से खुशियों ने दस्तक दी है. वो एक बार फिर मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने ये गुडन्यूज अपने फैंस से शेयर की थी. अब उन्होंने इससे जुड़े एक चमत्कार के बारे में बताया है. पूजा ने बताया कि वो ये पता चलने से पहले कि वो मां बनने वाली हैं, कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के लिए गई थीं.
सोनी टीवी का पॉपुलर सीरियल 'CID' सभी को पसंद आता है. लेकिन अब सीरियल से एक ऐसी न्यूज सामने आ रही है जिसे सुनकर शायद फैंस चौंक सकते हैं. 'CID' के पॉपुलर किरदार ACP प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम का सफर शो में खत्म होने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में उनकी मौत होने वाली है.
'भाभीजी घर पर हैं' के फेमस एक्टर आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे शो के राइटर मनोज संतोषी के आखिरी समय में शिल्पा शिंदे अपना सब कुछ छोड़कर उनकी सेवा में लगी थी.
सिंगिंग शो इंडियन आइडल 15 खत्म होने वाला है. शो को इसके टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इनमें सुभजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे शामिल हैं. विनर को 15 लाख मिलेंगे. जानें वोटिंग ट्रेंड्स में कौन आगे चल रहा है.
कुछ दिनों से खबर आ रही है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी वापसी करने वाली हैं. अब इस खबर पर शो के मेकर्स असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक बातचीत में बताया है कि जल्द ही दयाबेन की शो में वापसी होगी.
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी शादी, रिलेशनशिप, फिल्में और टीवी करियर पर भी खुलकर बात की. बरखा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' में काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी कब होगी, कोई नहीं जानता. कई हीरोइनों के नाम अब सामने आए हैं. लेकिन कोई फाइनल नहीं हुआ. बीते दिनों एक्ट्रेस काजल पिसल को कास्ट करने की न्यूज आई. दयाबेन के लुक में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं. कहा गया वो ही नई दयाबेन हैं.
कॉमेडियन सुदेश लहरी दादा बन गए हैं. ऐसे में सुदेश ने इंस्टा पर पोते के नन्हे पैरों की फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने बेबी वेलकम वीडियो भी शेयर किया.
शिवाजी साटम ने CID की सफलता पर बात करते हुए कहा कि हर इंसान अपने लाइफ में हीरो की कल्पना करता है, खासकर यंग जेनरेशन. एक आम इंसान के जिंदगी में पुलिस ऑफिसर अपने ड्यूटी से वैल्यू एड कर सकता है. ऐसे में हम उन्हें रियल हीरो लगते हैं.
टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इस शो का प्रोमो 25 मार्च को रिलीज हो चुका है. इसमें हर्षद चोपड़ा लंबे बाल में दिख रहे हैं.तो वहीं, शिवांगी जोशी प्रोमो में चश्मे वाले लुक में दिख रही हैं.
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो धीरे-धीरे अब फिनाले की और बढ़ रहा है. लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल था. उषा नाडकर्णी को अब शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. उनके एविक्शन से हर कोई दुखी था, खासकर फैजू.
आसिफ बोले, 'मेरी हेल्थ न्यूज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मैं निश्चित रूप से बहुत अस्वस्थ था, लेकिन मुझे अस्पताल में भर्ती होने और मुंबई ले जाने की खबर सच नहीं है. मैं देहरादून में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था, जहां मेरी पहले से बिगड़ी तबीयत और खराब हो गई और मैं व्हील चेयर पर मुंबई लौटा.
कपल की शादी को 11 महीने बीत गए हैं. दोनों मैरिड लाइफ में खुश हैं. 1 महीने का इंतजार और फिर आरती-दीपक पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करेंगे. आरती ने पति संग अपनी रोमांटिक फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है.
शेमारू उमंग पर प्रसारित दर्शकों के पसंदीदा शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' अब एक बड़े और अनोखे बदलाव की ओर बढ़ रहा है. इस शो में अब की रामायण की सीता एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया गुरु मां का किरदार निभाएंगी.
60 साल के आसिफ शेख देहरादून में शूटिंग कर रहे थे. तभी अचानक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान वो बेहोश हो कर सेट पर गिर गए थे. उसके बाद उन्हें वहीं देहरादून में ही पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां, शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद उन्हें मुंबई लाया गया.
हाल ही में अपनी फ्लाइट मिस करने की वजह से चर्चा में आईं मन्नारा चोपड़ा अब 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के सेट पर शूट के लिए पहुंचीं. इस बार वह पूरी तरह तैयार नजर आईं और अपने मज़ेदार अंदाज में दिखीं. जिस दौरान उन्होंने अपनी फ्लाइट को लेकर पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया.
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक अपने फंकी आउटफिट में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के सेट पर स्पॉट किए गए. शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में महिलाओं की तारीफ करते हुए कुछ दिलचस्प बातें भी साझा कीं. उनका चिरपरिचित ह्यूमर और एनर्जी देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं!
पॉपुलर टीवी शो भाबीजी घर पर हैं के राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया है. वो लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे. इंडिया टुडे से बातचीत में इस दुखद खबर को कंफर्म करते हुए एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
क्या रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं? क्या हेमा मालिनी इंडियन आइडल शो के दौरान स्क्रिप्ट से देखकर अपने डायलॉग्स बोल रही थीं? इस बात की जांच इंडिया टुडे/आजतक कुछ रियलिटी शो एक्सपर्ट्स के पास पहुंचा. जिनमे से अधिक्तर ने कहा कि शो में स्क्रिप्ट का इस्तेमाल जरूर होता है लेकिन वो शो को सही दिशा में बढ़ाने के लिए किया जाता है.
हाल ही में एक बातचीत में टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने कहा कि वो लगातार इंटीमेट सीन्स ऑफर होने से वो नाराज हैं. जबकि वो ऐसे सीन्स के लिए मना कर चुकी हैं.