scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी

Rajiv Thakur

'5 स्टार होटल, ब‍िजनेस क्लास ट‍िकट दो फिर करूंगा फ्री में शो', क्यों बोले राजीव ठाकुर?

04 अप्रैल 2025

कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया है कि वो शोज फ्री में करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्हें ट्रेवल बिजनेस क्लास फ्लाइट में मिले और उन्हें 5 स्टार होटल के सुइट रूम में ही ठहराया जाए. उन्होंने अपनी जिंदगी में लग्जरी के महत्व को समझाया.

दूसरी बार मां बनेंगी Pooja Banerjee, पोस्ट कर कहा...

04 अप्रैल 2025

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के घर फिर से खुशियों ने दस्तक दी है. वो एक बार फिर मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने ये गुडन्यूज अपने फैंस से शेयर की थी. अब उन्होंने इससे जुड़े एक चमत्कार के बारे में बताया है. पूजा ने बताया कि वो ये पता चलने से पहले कि वो मां बनने वाली हैं, कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के लिए गई थीं.

shivaji satam, CID

'CID' में खत्म होगा ACP प्रद्युम्न का सफर...शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

03 अप्रैल 2025

सोनी टीवी का पॉपुलर सीरियल 'CID' सभी को पसंद आता है. लेकिन अब सीरियल से एक ऐसी न्यूज सामने आ रही है जिसे सुनकर शायद फैंस चौंक सकते हैं. 'CID' के पॉपुलर किरदार ACP प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम का सफर शो में खत्म होने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में उनकी मौत होने वाली है.

मनोज संतोषी, शिल्पा शिंदे

2 महीने अस्पताल में रहकर श‍िल्पा श‍िंदे ने की राइटर संतोषी की सेवा, मौत पर फूट फूटकर रोईं

03 अप्रैल 2025

'भाभीजी घर पर हैं' के फेमस एक्टर आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे शो के राइटर मनोज संतोषी के आखिरी समय में शिल्पा शिंदे अपना सब कुछ छोड़कर उनकी सेवा में लगी थी.

इंडियन आइडल 15 के जज

इंडियन आइडल 15 का फिनाले करीब, ये हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट, विनर को म‍िलेंगे इतने लाख

03 अप्रैल 2025

सिंगिंग शो इंडियन आइडल 15 खत्म होने वाला है. शो को इसके टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इनमें सुभजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे शामिल हैं. विनर को 15 लाख मिलेंगे. जानें वोटिंग ट्रेंड्स में कौन आगे चल रहा है.

TMKOC में 6 साल बाद होगी दयाबेन की वापसी, हुआ कन्फर्म!

02 अप्रैल 2025

कुछ दिनों से खबर आ रही है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी वापसी करने वाली हैं. अब इस खबर पर शो के मेकर्स असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक बातचीत में बताया है कि जल्द ही दयाबेन की शो में वापसी होगी.

Barkha Bisht ने किया खुलासा, बोलीं...

02 अप्रैल 2025

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी शादी, रिलेशनशिप, फिल्में और टीवी करियर पर भी खुलकर बात की. बरखा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' में काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया.

कौन हैं Kajal Pisal? लाइमलाइट में छाईं!

01 अप्रैल 2025

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी कब होगी, कोई नहीं जानता. कई हीरोइनों के नाम अब सामने आए हैं. लेकिन कोई फाइनल नहीं हुआ. बीते दिनों एक्ट्रेस काजल पिसल को कास्ट करने की न्यूज आई. दयाबेन के लुक में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं. कहा गया वो ही नई दयाबेन हैं.

दादा बनकर ढोल पर नाचे 56 साल के Sudesh Lehri!

01 अप्रैल 2025

कॉमेडियन सुदेश लहरी दादा बन गए हैं. ऐसे में सुदेश ने इंस्टा पर पोते के नन्हे पैरों की फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने बेबी वेलकम वीडियो भी शेयर किया.

शिवाजी साटम

शिवाजी साटम ने बताया CID की सफलता का राज, बोले- आम लोगों के लिए हम रियल हीरो

27 मार्च 2025

शिवाजी साटम ने CID की सफलता पर बात करते हुए कहा कि हर इंसान अपने लाइफ में हीरो की कल्पना करता है, खासकर यंग जेनरेशन. एक आम इंसान के जिंदगी में पुलिस ऑफिसर अपने ड्यूटी से वैल्यू एड कर सकता है. ऐसे में हम उन्हें रियल हीरो लगते हैं.

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी

'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए शो का प्रोमो हुआ रिलीज, हर्षद-शिवांगी को साथ देख फैंस हुए खुश

27 मार्च 2025

टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इस शो का प्रोमो 25 मार्च को रिलीज हो चुका है. इसमें हर्षद चोपड़ा लंबे बाल में दिख रहे हैं.तो वहीं, शिवांगी जोशी प्रोमो में चश्मे वाले लुक में दिख रही हैं.

उषा नाडकर्णी और फैजू

सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से बाहर हुईं ऊषा नाडकर्णी, फैजू का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

26 मार्च 2025

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो धीरे-धीरे अब फिनाले की और बढ़ रहा है. लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल था. उषा नाडकर्णी को अब शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. उनके एविक्शन से हर कोई दुखी था, खासकर फैजू.

आसिफ शेख

आसिफ शेख की क्यों ब‍िगड़ी थी सेट पर तबीयत? एक्टर ने बताई पूरी ड‍िटेल

26 मार्च 2025

आसिफ बोले, 'मेरी हेल्थ न्यूज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मैं निश्चित रूप से बहुत अस्वस्थ था, लेकिन मुझे अस्पताल में भर्ती होने और मुंबई ले जाने की खबर सच नहीं है. मैं देहरादून में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था, जहां मेरी पहले से बिगड़ी तबीयत और खराब हो गई और मैं व्हील चेयर पर मुंबई लौटा.

दुल्हन की तरह सजी गोविंदा की भांजी, सोने के मंगलसूत्र में बना दीया, पति से कनेक्शन

26 मार्च 2025

कपल की शादी को 11 महीने बीत गए हैं. दोनों मैरिड लाइफ में खुश हैं. 1 महीने का इंतजार और फिर आरती-दीपक पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करेंगे. आरती ने पति संग अपनी रोमांटिक फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है.

 दीपिका चिखलिया

'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' में 'रामायण शो की सीता' की एंट्री, निभाएंगी ये किरदार

25 मार्च 2025

शेमारू उमंग पर प्रसारित दर्शकों के पसंदीदा शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' अब एक बड़े और अनोखे बदलाव की ओर बढ़ रहा है. इस शो में अब की रामायण की सीता एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया गुरु मां का किरदार निभाएंगी.

एक्टर आसिफ शेख

'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर आसिफ शेख सेट पर हुए बेहोश, व्हीलचेयर पर लाया गया मुंबई

25 मार्च 2025

60 साल के आसिफ शेख देहरादून में शूटिंग कर रहे थे. तभी अचानक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान वो बेहोश हो कर सेट पर गिर गए थे. उसके बाद उन्हें वहीं देहरादून में ही पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां, शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद उन्हें मुंबई लाया गया.

Mannara Chopra ने सुनाई फ्लाइट मिस होने की पूरी कहानी

25 मार्च 2025

हाल ही में अपनी फ्लाइट मिस करने की वजह से चर्चा में आईं मन्नारा चोपड़ा अब 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के सेट पर शूट के लिए पहुंचीं. इस बार वह पूरी तरह तैयार नजर आईं और अपने मज़ेदार अंदाज में दिखीं. जिस दौरान उन्होंने अपनी फ्लाइट को लेकर पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया.

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के सेट पर दिखे krushna, बोले...

25 मार्च 2025

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक अपने फंकी आउटफिट में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के सेट पर स्पॉट किए गए. शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में महिलाओं की तारीफ करते हुए कुछ दिलचस्प बातें भी साझा कीं. उनका चिरपरिचित ह्यूमर और एनर्जी देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं!

Bhabhi ji ghar par hain writer passes away

अस्पताल की लापरवाही से गई 'भाबीजी घर पर हैं' शो के राइटर की जान, शिल्पा शिंदे का आरोप

24 मार्च 2025

पॉपुलर टीवी शो भाबीजी घर पर हैं के राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया है. वो लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे. इंडिया टुडे से बातचीत में इस दुखद खबर को कंफर्म करते हुए एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

indias best dancer, kapil sharma, indian idol

रियलिटी शोज होते हैं स्क्रिप्टेड? हेमामाल‍िनी की तस्वीर से उठा सवाल, जानें क्या है सच

21 मार्च 2025

क्या रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं? क्या हेमा मालिनी इंडियन आइडल शो के दौरान स्क्रिप्ट से देखकर अपने डायलॉग्स बोल रही थीं? इस बात की जांच इंडिया टुडे/आजतक कुछ रियलिटी शो एक्सपर्ट्स के पास पहुंचा. जिनमे से अधिक्तर ने कहा कि शो में स्क्रिप्ट का इस्तेमाल जरूर होता है लेकिन वो शो को सही दिशा में बढ़ाने के लिए किया जाता है.

Pavitra को मना करने के बावजूद ऑफर हुए इंटीमेट सीन्स?

20 मार्च 2025

हाल ही में एक बातचीत में टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने कहा कि वो लगातार इंटीमेट सीन्स ऑफर होने से वो नाराज हैं. जबकि वो ऐसे सीन्स के लिए मना कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement