फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है. ये हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने की है. वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में दीपिका कक्कड़ की मम्मी को घर तोहफे में दिया है. दीपिका ने हाल ही में अपना व्लॉग यूट्यूब पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने मुंबई में अपने स्ट्रगल पर बात की. बताया कि अब जाकर उनकी जिंदगी बेहतर हो पाई है.
कुमकुम भाग्य में लीप आया है. राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से स्टार बनीं प्रणाली राठौड़ की कुमकुम भाग्य में एंट्री हुई है. वहीं कई वेब शो में दिखे एक्टर अक्षय बिंद्रा हीरो होंगे. ये उनका टीवी डेब्यू है. सीरियल में उनकी और प्रणाली की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
4 साल बाद एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने छोटे पर्दे पर वापसी की थी. इसके लिए वो और उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड थे. दीपिका 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा बनी थीं. पर अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दीपिका शो को क्विट कर चुकी हैं.
स्मृति ने अपने बचपन का वो किस्सा सुनाया, जिसने उनके जीवन को नई दिशा दे दी. एक इवेंट में स्मृति ने कहा- आज मुझे इस बातचीत में मेरी मां का एक किस्सा याद आ रहा है... इस पूरे वाकये को सुनकर वहां आए विदेशी मेहमान भी रो पड़े.
महाभारत शो फेम सौरव गुर्जर ने रणवीर इलाहबादिया के जोक को भद्दा बताते हुए, उन्हें माफ न करने की बात कही है. एक्टर ने साथ ही धमकी भी दे डाली है. उन्होंने कहा कि रणवीर को शो में कही गई बातों के लिए मुझसे नहीं बचा सकता.
टीवी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ का सीजन 2 काफी पॉपुलर है. शो में आए टीवी के सितारे अपने खाने और कॉमिक टाइमिंग से लोगों का एंटरटेनमेंट करते हैं. हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह ने यूट्यूबर एल्विश यादव से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा, इसका जवाब सुनकर सभी चौंक गए.
कपिल शर्मा शो से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल के शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुमोना ने बताया कि कॉमेडी उनके लिए एक्टिंग की तरह है
ईडन ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का अपना भयावह एक्सपीरियंस शेयर किया है. जहां एक बूढ़े शख्स ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी.
सुमोना ने एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान कहा कि कॉमेडी करना मुझे कुछ खास पसंद नहीं है. जब-जब मैंने कॉमेडी की है, मुझे काफी समय लगा है. मेरे पास मेरा पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है. पर वो कपिल के शो के लिए शायद सूट नहीं करता है.
फीमेल फैन को Kiss करने को लेकर उदित नारायण विवादों में हैं. इस बीच कॉमेडियन सुदेश लहरी ने उनका रूप धारण कर लिया है.
सोनी टीवी पर नया शो 'आमि डाकिनी' 24 फरवरी से शुरू होगा. लीड रोल में रोहित चंदेल और शीन दास को कास्ट किया गया है. डरावनी डाकिनी का किरदार शीन दास प्ले कर रही हैं. यूजर्स का मानना है ये शो स्त्री 2 और भूलभुलैया 3 का मिक्स है.
सोशल मीडिया पर लोग रणवीर इलाहबादिया को खरी खोटी सुना रहे हैं. अपनी टिप्पणी के बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने रणवीर के कमेंट्स पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है.
Urvashi Dholakia एक समय पर टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं. Urvashi Dholakia इन दिनों खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में Urvashi Dholakia ने लाइफ के उस मुश्किल दौर के बारे में बात की, जब उनका पति से तलाक हो गया था.
बार्क रेटिंग में लाफ्टर शेफ सीजन 2 ने धमाकेदार एंट्री मारी है. 1.9 रेटिंग के साथ इसे लिस्ट में छठी रैंक मिली है. वहीं सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की रैंकिंग देखकर आपको भी शॉक लगेगा. इसे 37वीं रैंक मिली है. इससे साफ मालूम पड़ता है दर्शकों को ये शो खास इंप्रेस नहीं कर रहा है.
Karan Veer Mehra और Sushant Singh Rajput करीबी दोस्त थे. कई मौकों पर Sushant Singh Rajput के लिए अपने बॉन्ड को Karan Veer Mehra ने दिखाया है. Karan Veer Mehra ने बताया वो Sushant Singh Rajput को काफी मिस करते हैं. जब वो अपनी लाइफ के बुरे दौर में थे, Sushant Singh Rajput ने उन्हें बाहर निकलने में मदद की थी.
फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने 2008 से लेकर 2020 तक यानी लगभग 12 साल तक 'रोशन सोढ़ी' का किरदार निभाया था. उनकी जगह अब बलविंदर सिंह सूरी काम कर रहे हैं.
'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में पहचान बनाने वाले Vivek Dahiya ने एक नया अचीवमेंट अपने नाम किया है. Vivek Dahiya ने हाल ही में दुबई में स्पार्टन रेस में भाग लिया था. इस रेस में दुनिया भर से एथलीट भाग लेने पहुंचे थे. Vivek Dahiya उस रेस में 602 एथलीटों में से 35वें स्थान पर रहे.
टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant ने साल 2016 में टीवी एक्टर सुयश राय से शादी रचाई थी. Kishwer और सुयश ने इंटरफेथ मैरिज की थी. Kishwer Merchant मुस्लिम परिवार से हैं, जबकि उन्होंने सुयश से शादी की, जो हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. Kishwer Merchant जब एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में आई थीं तो उनसे पूछा गया था कि उन्होंने दूसरे धर्म में शादी करने का फैसला कैसे लिया?
टीवी एक्टर राम कपूर काफी फिट हो गए हैं. उन्हें फिट देख फैंस काफी खुश हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें पुराने राम वाले लुक में देखना चाहते हैं. हाल ही में राम कपूर ने बताया कि उनका वजन करीब 20 सालों तक 140 किलो रहा जिसके कारण उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी भी हुई.
केबीसी के 25 साल पूरे होने पर एक्स करोड़पति विनर्स को इंवाइट किया जा रहा है. हर्षवर्धन नवाथे और बबीता ताड़े के बाद केबीसी 13 की विनर हिमानी बुंदेला ने हॉटसीट पर वापसी की है. वो शो की पहली विजुअली इंपेयर्ड (दृष्टिबाधित) थीं, जो 1 करोड़ जीती थीं.