लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज ने जो सफलता हासिल की वह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग था. लेकिन लॉकडाउन से पहले भी कई ऐसी इंडियन वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इन्हीं पॉपुलर वेब सीरीज ने शो के एक्टर्स को भी बड़ी पहचान दिलाई. एक्ट्रेस मिथिला पालकर को हम गर्ल इन द सिटी वेब सीरीज के बाद से जानने लगे हैं. डिजिटल चैनल के इस मशहूर वेब सीरीज ने ही मिथिला को पहचान दिलाई थी. उन्हीं की तरह कई ऐसे और कलाकार हैं जिनके लिए ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स लकी साबित हुए. आइए जानें.
शोभिता धूलीपाला ने अमेजन प्राइम शो मेड इन हेवेन में बेहतरीन काम किया था. इस वेब सीरीज में शोभिता ने लीड रोल निभाया और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया. यह सीरीज जितना पॉपुलर हुआ उतनी ही शोहरत शोभिता को भी मिली. इसके बाद वे बार्ड ऑफ ब्लड सीरीज में भी नजर आईं.
2012 में आई वेब सीरीज TVF पिचर्स एक्टर जीतेंद्र कुमार के लिए किस्मत की चाबी साबित हुई. इस शो के बाद ही लोगों ने उनके चेहरे को नोटिस किया. हालांकि इससे पहले वे परमानेंट रूममेट्स में नजर आ चुके थे लेकिन उनकी हिस्से इतना प्यार नहीं आया जितना सुमीत व्यास को मिला. TVF पिचर्स के बाद उन्हें फिल्मों और अन्य वेब सीरीज के ऑफिर्स मिलने लगे. कोटा फैक्ट्री, पंचायत उनके मशहूर सीरीज हैं. 2019 में रिलीज फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में जीतेंद्र ने आयुष्मान खुराना के साथ काम किया था.
एक्ट्रेस रती अग्निहोत्री के बेटे एक्टर तनुज वीरवानी ने लव यू सोनियो फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद पुरानी जीन्स, वन नाइट स्टैंड फिल्में की लेकिन बात नहीं बनीं. फिर 2017 में वेब सीरीज इनसाइज एज में वे नजर आए. इस वेब सीरीज में जहां अंगद बेदी को जगह मिली, वहीं तनुज भी पॉपुलैरिटी के मामले में बराबर के हकदार रहे. इसके बाद पॉयजन, कोड एम जैसे सफल वेब सीरीज में तनुज नजर आए.
मानवी गागरू के लिए TVF पिचर्स वेब सीरीज लकी रही. इस सीरीज में मानवी के नोटेबल काम को सराहा गया. इसके बाद TVF ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट्स, फोर मोर शॉट्स प्लीज, मेड इन हेवन जैसे वेब हिट वेब सीरीज मानवी की झोली में आए.
2013 में रिलीज शो बेग बॉरो स्टील से अंगिरा धर ने टीवी करियर की शुरुआत की थी. फिर 2015 में अली फजल के साथ उनकी वेब सीरीज बैंग बाजा बारात ने उन्हें रातोरात फेमस कर दिया. इसके बाद वे विक्की कौशल के साथ फिल्म लव पर स्क्वायर फुट और विद्युत जामवाल के साथ कमांडो 3 में भी नजर आईं.
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी के लिए फिल्म मसान बेहतरीन प्लेटफॉर्म रहा. पर इससे भी बेहतर श्वेता के लिए वेब सीरीज द ट्रिप साबित हुई. लड़कियों के ट्रैवल ट्रिप पर आधारित एक शॉर्ट वेब सीरीज में श्वेता के काम को काफी पसंद किया गया था. यह सीरीज भी हिट रही थी. इसके बाद मिर्जापुर ने तो कमाल कर दिया था, हालांकि श्वेता का किरदार इसमें ज्यादा नहीं था, पर उन्हें कम पॉपुलैरिटी नहीं मिली.
एक्टर अंगद बेदी ने एक्स्ट्रा इनिंग्स T20 में आयुष्मान खुराना के साथ होस्ट किया था. इसके बाद खतरों के खिलाड़ी, इमोशनल अत्याचार जैसे शोज में भी नजर आए. अंगद काया तरण, फालतू, रंगीले, उंगली, पिंक, डियर जिंदगी, टाइगर जिंदा है फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें हमेशा सपोर्टिंग किरदार के रूप में ही पहचान मिली. 2017 में जब अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज इनसाइड एज रिलीज हुई तो उन्हें फुल फ्लेज स्क्रीन स्पेस मिला. इसके बाद लोग उन्हें उनके नाम से जानने लगे.
सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर के काम को सबसे पहले मिर्जापुर में ही नोटिस किया गया. हालाांकि श्रिया इससे पहले भी वेब सीरीज में काम कर चुकी थीं लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिल पाई थी. मिर्जापुर के बाद लोगों ने श्रिया को भी जानना शुरू किया.