scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ऑनस्क्रीन किसिंग सीन देने से इन एक्ट्रेसेज का इंकार, दांव पर लगाया करियर

टीवी एक्ट्रेस
  • 1/7

देश में एंटरटेनमेंट के लिए लोग जितनी बॉलीवुड की फिल्में नहीं देखते हैं, उससे ज्यादा वे छोटे पर्दे पर टेलिकास्ट होने वाले टीवी शोज देखते हैं. उसे पसंद करते हैं. एक्शन, ड्रामा से भरपूर इन टीवी शोज में अब किसिंग सीन भी आने लगे हैं. हालांकि, कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर किसिंग सीन देने से इनकार कर दिया. इस वजह से उनका करियर भी कहीं-न-कहीं दांव पर लग गया. हम ऐसे ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिया मानेक
  • 2/7

जिया मानेक- क्यूट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जिया मानेक ने 'साथ निभाना साथिया' और 'जीनी और जूजू' जैसे शोज में काम किया है. एक बार उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ स्क्रिप्ट और कैरेक्टर की डिमांड के हिसाब से इंटीमेट सीन कर रही हैं.

ऐश्वर्या सखूजा
  • 3/7

ऐश्वर्या सखूजा- एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा को इंटीमेट सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनकी एक मांग है कि जिस शो के लिए वह कर रही हैं, वह उस समय ही टेलिकास्ट हो, जब अडल्ट ऑडियंस के लिए शोज को टेलिकास्ट किया जाता है.

Advertisement
श्वेता भट्टाचार्य
  • 4/7

श्वेता भट्टाचार्य- 'जय कन्हैया लाल की' के मेकर्स शो में सुहागरात का सीन रिकॉर्ड करवाना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस श्वेता ने यह करने से साफ इनकार कर दिया. इसके पीछे वजह बताई गई थी कि अपने कॉन्ट्रैक्ट में श्वेता ने पहले ही तय कर दिया था कि वह न तो इंटीमेट सीन करेंगी और न ही स्लीवलेस या फिर शॉर्ट ड्रेसेस पहनेंगी. इस वजह से सुहागरात सीन को भी हटाना पड़ गया. 

कृतिका सेंगर
  • 5/7

कृतिका सेंगर- 'कसम तेरे प्यार की' एक्ट्रेस कृतिका सेंगर अपने को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ लवमेकिंग सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं और जब उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया, तब शो के मेकर्स ने बॉडी डबल के जरिए से शूटिंग की, जिसमें उनका सिर्फ क्लोज-अप चेहरा दिखाई दे रहा था.

माही विज
  • 6/7

माही विज- यूं तो एक्टर जय भानुशाली को अपनी को-एक्ट्रेस संग लिपलॉक करने में कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन उनकी पत्नी माही विज इस तरह के सीन्स से दूर ही रहती हैं. 'बालिका वधु' टीवी सीरियल में मेकर्स रुसलाम मुमताज और माही के बीच में किसिंग सीन करवाना चाहते थे, लेकिन माही ने इस सीन के लिए इजाजत नहीं दी और मेकर्स को इससे पीछे हटना ही पड़ा. 

जन्नत जुबैर
  • 7/7

जन्नत जुबैर रहमानी- जन्नत जुबैर रहमानी छोटे पर्दे पर काफी जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में 'तू आशिकी' शो किया था, जिसमें उन्होंने पंक्ति का किरदार निभाया था. इस शो में उन्होंने अपने को-एक्टर ऋत्विक अरोड़ा के साथ इंटीमेट सीन करने से इनकार कर दिया था. इस पर उन्हें अपनी मां से भी सपोर्ट मिला और उन्होंने भी शो के मेकर्स को खूब लताड़ लगाई. उन्होंने आरोप लगाया कि मेकर्स जन्नत पर ऋत्विक के साथ किसिंग सीन करने के लिए दबाव डाल रहे थे.

Advertisement
Advertisement