scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

2021 में टीवी सेलेब्स को मिला उनका हमसफर, सात फेरे लेकर शुरू की नई जिंदगी

अंकिता लोखंडे, विक्की जैन
  • 1/8

ये साल कई टेलीविजन सेलिब्रिटीज के लिये बेहद खुशियों भरा रहा. 2021 में कुछ टीवी सेलेब्स ने अपने रिश्ते की ओर एक कदम आगे बढ़ाया. इन सेलेब्स ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देते हुए सात फेरे लिये और नया जीवन शुरु किया. चलिये जानते हैं कौन हैं वो लकी सेलेब्स जिनके प्यार को इस साल प्यार मिला.

अंकिता लोखंडे, विक्की जैन
  • 2/8

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीवी की फेवरेट बेहू अंकिता लोखंडे का. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कई सालों से रिश्ते में थे. 2021 में इन्होंने रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला किया और दिसंबर में अंकिता-विक्की सात फेरे लेकर हमेशा के लिये एक-दूजे के हो गये.

अनुग्रह, सायंतनी घोष
  • 3/8

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने इस साल शादी करके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. सायंतनी घोष ने बिना शोर-शराबे के सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करके सबको चौंका दिया. 5 दिसंबर को एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह संग बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई.

Advertisement
ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट
  • 4/8

इस साल 'गुम है किसी प्यार में' स्टार नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की वेडिंग ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. रील लाइफ में दोनों एक-दूजे के हो न हो, लेकिन रियल लाइफ में भगवान ने इनकी जोड़ी बना कर भेजी थी. 30 नवंबर को दोनों ने उज्जैन में घरवालों और अग्नि को साक्षी मानकर जन्मों तक साथ रहने का वादा किया.

राहुल, श्रद्धा आर्या
  • 5/8

'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस की बिग फैट इंडियन वेडिंग सोशल मीडिया पर छाई थी. श्रद्धा आर्या ने भी इस साल शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. इसके बाद बिना देरी किये नेवी अफसर राहुल से शादी कर ली.

संजय गगनानी, पूनम प्रीत
  • 6/8

2021 'कुंडली भाग्य' फेम संजय गगनानी के लिये भी बेहद खास और खुशियों भरा रहा. एक्टर ने दिल्ली में पूनम प्रीत के साथ शादी करके लाइफ का नया सफर शुरू किया. 

कुणाल वर्मा, पूजा बनर्जी
  • 7/8

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा की शादी पिछले साल ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया. आखिर 2021 में दोनों का शादी करने का सपना पूरा हुआ. 

निकिता शर्मा, रोहनदीप सिंह
  • 8/8

स्वरागिनी फेम एक्ट्रेस निकिता शर्मा की शादी काफी साधारण तरीके से हुई थी. निकिता की शादी उनके होम टाउन उत्तराखंड से हुई थी. निकिता और उनके पार्टनर रोहनदीप सिंह ने उत्तराखंड के एक शिव मंदिर में करीबियों के बीच सात फेरे लिये और जीवन के अगले पड़ाव पर कदम रखा. 

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement