scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'पापा ने किया किसिंग सीन करने से मना', 21 साल की जन्नत जुबैर बोलीं- मुझे कोई रिग्रेट नहीं

जन्नत जुबैर
  • 1/9

टीवी और म्यूजिक की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर 21 साल की हैं, पर दर्शकों के बीच सुर्खियों में रहती हैं. बतौर चाइल्ड एक्टर इन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. जन्नत के पिता पेशे से एक्टर हैं और मां होममेकर. एक वर्सेटाइल एक्टर होने के साथ जन्नत की फैन फॉलोइंग अगर देखी जाए तो वह तगड़ी मालूम होती है. 

जन्नत जुबैर
  • 2/9

एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी यह अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. इनका गाना 'बाबू शोना मोना' कुछ महीनों पहले ही रिलीज हुआ है. अब जल्द ही यह सलमान खान के रियलिटी बेस्ड शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर नजर आने वाली हैं. 

जन्नत जुबैर
  • 3/9

दर्शक उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि जन्नत अच्छा परफॉर्म करेंगी. निडर और हिम्मती क्योंकि जन्नत हैं तो ऐसे में शो को सही ढंग से खेलना एक्ट्रेस के लिए कोई मुश्किल की बात नहीं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में जन्नत ने अपनी जर्नी और नो किसिंग सीन पॉलिसी पर खुलकर बात की. 

Advertisement
जन्नत जुबैर
  • 4/9

जन्नत ने बताया कि जब 'तू आशिकी' में मुझे को-स्टार संग इंटीमेट सीन करना था तो मेरी शुरू से नो किसिंग सीन पॉलिसी रही थी. ऐसे में मैं उसे कैसे कर लेती. पापा ने मुझे शोज में किसिंग सीन न करने के लिए कहा था. मैं तब सिर्फ 16-17 साल की थी. ऐसे में मेरे लिए अपने प्रिंसिपल्स को तोड़कर कुछ ऐसा करना जो मेरे लिए अनकम्फर्टेबल हो, काफी मुश्किल रहा. 

जन्नत जुबैर
  • 5/9

"जब पब्लिक में मैंने नो किसिंग सीन पॉलिसी का जिक्र किया तो सभी ने मेरा साथ भी दिया. एक भी निगेटिव कॉमेंट मुझे नहीं मिला. मुझे अपने या पापा के निर्णय पर कोई रिग्रेट नहीं."

जन्नत जुबैर
  • 6/9

इसके अलावा जन्नत ने बताया कि शुरुआती करियर उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. करीब दो साल उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा. जन्नत ने बताया कि पापा मुझे मेरी लाइन्स को लेकर रिहर्सल कराते थे. और जब हम सेट पर जाते थे और मैं कैमरा देखती थी तो सारी लाइन्स भूल जाती थी.

जन्नत जुबैर
  • 7/9

"मैं परफॉर्म नहीं कर पाती थी और वापस घर लौट आती थी. ऐसा दो साल चलता रहा, लेकिन मेरे पापा ने मुझपर गिवअप नहीं किया. मुझे कैमरे और आसपास के वातावरण से घुलने-मिलने में थोड़ा समय लगा, पर मैंने किया."

जन्नत जुबैर
  • 8/9

"मैं इसके लिए खुद को ब्लेम नहीं करती हूं और न ही अपने पापा को. मैं उस समय बहुत छोटी थी. 6 साल की लड़की थी. ऐसे में मुझे नैचुरली सेट, कैमरा और आसपास के वातावरण को अपनाने में समय लगता. मेरे लिए तो सबकुछ नया था न."

जन्नत जुबैर
  • 9/9

(photos- jannatzubair29, instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement