एक्ट्रेस अनुष्का सेन इन दिनों तनजानिया में वेकेशन पर हैं. उन्होंने इंस्टा पर अपनी ग्लैरमस फोटोज को शेयर किया है. 22 साल की अनुष्का का फोटोज में किलर लुक नजर आया.
वो समंदर किनारे स्टनिंग पोज दे रही हैं. मल्टीकलर मोनोकनी में अनुष्का नजर आईं. रेत पर लेटकर एक्ट्रेस ने कैंडिड पोज दिए. फैंस के बीच उनका ये लुक वायरल हो चुका है.
नो मेकअप लुक में बिखरे बालों के साथ अनुष्का मोनोकनी में पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए. फैंस का मानना है अनुष्का कहर बरपा रही हैं.
एक फोटो में वो रेत से खेलते हुए नजर आईं. एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस अवतार जिसने भी देखा, वो उनका दीवाना हो गया है. फैंस ग्लैमरस, स्टनिंग, किलर ब्यूटी जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- आग लगा दी. अनुष्का को शख्स ने बेस्ट बताया है. किसी ने उन्हें प्रीटी गर्ल का टैग दिया. फैंस ने उनकी फोटोज पर हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट किए हैं.
अनुष्का इंस्टा पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस और फैशनेबल हैं. उन्हें घूमना फिरना बेहद पसंद है.
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस सीरियल बालवीर, खतरों के खिलाड़ी 11, यहां मैं घर घर खेली, देवों के देव...महादेव, झांसी की रानी, अपना टाइम भी आएगा जैसे शोज में दिखी हैं.