एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तीसरी शादी की खबरों ने सबको हैरान कर दिया है. इंटरनेट पर श्वेता की अपने को-स्टार विशाल आदित्य सिंह संग वेडिंग फोटो वायरल हो रही है. इसे जिसने भी देखा शॉक्ड हो गया.
44 साल की उम्र में श्वेता को तीसरी बार दुल्हन बनते देखना, वो भी ऑनस्क्रीन बेटे की, फैंस को हैरान कर गया. इससे पहले आपका सिर चकराए, बता दें कि कोई शादी नहीं हुई है. फोटो फेक है.
किसी ने श्वेता और विशाल का चेहरा इस्तेमाल कर ये फेक फोटो बनाई है. शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. ना ही इस फेक फोटो की वजह से विशाल-श्वेता के रिश्ते पर कोई फर्क पड़ा है.
श्वेता संग फेक फोटो पर विशाल ने रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में विशाल ने कहा- हां मैंने भी ये तस्वीरें देखी थीं. सच कहूं तो मैं हंसने के अलावा और कुछ नहीं कर सका. श्वेता के साथ अपने रिश्ते को बयां करने की मुझे जरूरत नहीं है.
लोगों को जो सोचना है वो सोचेंगे.श्वेता और मुझे अपने बॉन्ड का सच पता है. क्यों हम दूसरों के विचारों की चिंता करें. जो भी हमें जानता है उसे मालूम है मैं उन्हें मां बुलाता हूं.
''हमारा शानदार बॉन्ड है. ये वायरल फोटोज मुझे परेशान नहीं करती, बस इन्हें देखकर मुझे हंसी आ जाती है.'' हालांकि अभी तक शादी की झूठी खबरों पर श्वेता ने रिएक्ट नहीं किया है.
लेकिन एक्ट्रेस ने इंस्टा पर नॉवेल The Tattooist of Auschwitz की फोटो शेयर की है. इसके 35वें पेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है.
नॉवेल की उन बातों को हाईलाइट किया है जिसमें हीरो बताता है कैसे अपनों को बचाने के लिए किसी भी हद तक कोई जा सकता है. अब ये स्टोरी उन्होंने डिलीट कर दी है.
पर्सनल फ्रंट पर श्वेता की दो शादियां टूटी हैं. दोनों पतियों संग उनका एक्सपीरियंस बुरा रहा. वो दो बच्चों की मां हैं. वहीं विशाल का एक्ट्रेस मधुरिमा तुली संग रिश्ता था.