scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्रालेट-स्कर्ट में आमना शरीफ का गॉर्जियस लुक, नजरें हटाना होगा मुश्किल

आमना शरीफ
  • 1/9

एक्ट्रेस आमना शरीफ टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल और फैशनेबल हीरोइनों में शुमार की जाती हैं. आमना शरीफ के इंस्टा हैंडल से मालूम पड़ता है कि वे रियल लाइफ में कितनी स्टाइलिश हैं. एथनिक हो या वेस्टर्न, आमना हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं.

आमना शरीफ
  • 2/9

आमना ने इंस्टा पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. स्लट्री पोज देते हुए आमना शरीफ की ये तस्वीरें किसी को भी अपना दीवाना बना दे. आमना इन फोटोज में लेपर्ड प्रिंट ब्रालेट और थाई स्लिट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं.

आमना शरीफ
  • 3/9

आमना शरीफ ने दुबई बेस्ड ब्रांड Chic Le Frique का आउटफिट पहना है. ऑफ शोल्डर ब्रालेट और थाई स्लिट स्कर्ट में आमना अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हैं.

Advertisement
आमना शरीफ
  • 4/9

आमना ने इस आउटफिट के साथ बालों पर सॉफ्ट कर्ल्स किए हैं. चंकी ईयरिंग्स पहने हैं. मिनिमल मेकअप, स्मोकी आई लुक, ग्लोसी न्यूड लिपस्टिक आमना शरीफ के स्टनिंग लुक को हाईलाइट कर रहे हैं. चेहरे पर ग्लो के लिए आमना ने ब्राउंजर अप्लाई किया है.

आमना शरीफ
  • 5/9

अगर आप भी चाहे तो आमना शरीफ के इस स्टनिंक लुक को कैरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ेगी. आमना की ये खूबसूत और स्लाइलिश ड्रेस मात्र 4, 641 रुपये की है. 

आमना शरीफ
  • 6/9

आमना इंस्टा पर अपनी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती हैं. आमना के इंस्टा पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आमना शरीफ इंस्टा रील्स वीडियो भी बनाती हैं. आमना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
 

आमना शरीफ
  • 7/9

आमना शरीफ टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. आमना को टीवी सीरियल कहीं तो होगा में कशिश का रोल कर पॉपुलैरिटी मिली है. इस शो ने उन्हें स्टार बना दिया था. आमना को पिछली बार सीरियल कसौटी रीबूट में कोमोलिका के रोल में देखा गया.
 

आमना शरीफ
  • 8/9

आमना टीवी के अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. आमना शरीफ फिल्म आलू चाट, आओ विश करें और एक विलेन में काम कर चुकी हैं. लेकिन फिल्में आमना को सफलता नहीं दिला सकीं. इसलिए उन्होंने फिर से टीवी का रुख किया.
 

आमना शरीफ
  • 9/9

Photos: Aamna Sharif Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement