आपकी नजरों ने समझा फेम एक्टर पंकित ठक्कर जल्द ही पत्नी प्राची ठक्कर से तलाक लेने वाले हैं. पांच साल से अलग रह रहे दोनों पति-पत्नी आपसी सहमती से तलाक ले रहे हैं. पंकित ने बताया कि वे पैनडेमिक के खत्म होते ही तलाक की अर्जी डाल देंगे.
पंकित ने एक इंटरव्यू में प्राची संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा- मैं पैनडेमिक के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं ताकि तलाक की अर्जी डाल सकूं. हम 2015 से ही अलग रह रहे हैं और अब हम दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं. हम आज भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और हमारे बीच हर बात बहुत क्लियर है.'
'हमने आपसी सहमती से बेटे के प्रति जिम्मेदार होने का फैसला लिया है. और अगर बेटा उसकी मां के साथ रहता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मैंने कम उम्र में अपनी मां को खोया है और इसलिए मैं समझ सकता हूं कि बच्चे की जिंदगी में मां कितनी जरूरी है. हम म्यूचुअल कंसेंट के साथ तलाक के लिए अर्जी डाल रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा- 'मैं हमेशा से प्राची की इज्जत करता रहा हूं. पर कभी कभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती. हमने एक साथ रहने की बहुत कोशिश की पर फेल हो गए और अब अलग-अलग रहने में सुकून है. क्योंकि प्राची मुझसे 8 साल बड़ी है इसलिए मेरे परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे.
मैंने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर 21 साल की उम्र में शादी कर ली थी. उस वक्त मैं अपने करियर की बुलंदियों पर था और मुझे लगता था कि यही सही समय है क्योंकि उस वक्त भगवान ने मुझे हर वो चीज दी थी जिसके मैं सपने देखता था.'
पंकित ठक्कर ने कभी सौतन कभी सहेली और दिल मिल गए से अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद वे कसौटी जिंदगी की, हवन, सेठ जी और अब आपकी नजरों ने समझा में चेतन रावल के किरदार में नजर आ रहे हैं.
वहीं प्राची ठक्कर भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की, हवन, नीली छतरी वाले, सेठ जी, कागज की कश्ती, तू कहे अगर में काम कर चुकी हैं. कसौटी जिंदगी की में प्राची के काम को काफी सराहा गया था.