scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नियोन बिकिनी में आरती सिंह का जलवा, मालदीव से शेयर की ग्लैमरस फोटोज

आरती सिंह
  • 1/7

पूरी देश में महामारी की लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. इस आपदा के दौरान कुछ सेलेब्स देश से बाहर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. मालदीव सेलेब्स के लिए वेकेशन स्पॉट बन गया है, जहां सारा से लेकर जाह्नवी तक हॉलिडे मना रहे हैं. अब आरती भी मालदीव में काफी मस्ती कर रही हैं.

आरती सिंह
  • 2/7

आरती स‍िंह ने नियोन बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. बिकिनी में उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बिकिनी के साथ उन्होंने एक श्रग भी कैरी किया हुआ है. 

आरती सिंह
  • 3/7

तस्वीरों पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें खूबसूरत बताया, तो दूसरे यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, "शानदार" इसके अलावा कुछ फैंस ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया. 

Advertisement
आरती सिंह
  • 4/7

आरती का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे समंदर किनारे सॉन्ग 'नहीं जाना' पर डांस कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने बाथरोब पहना हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arrti singh (@artisingh5)

आरती सिंह
  • 5/7

वे अपनी मालदीव की तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनका गॉर्जियस लुक और ग्लैमर सभी को बेहद पसंद आ रहा है. तस्वीरों पर अभी तक लाखों से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 
 

आरती सिंह
  • 6/7

समंदर किनारे इन फोटोज में आरती सिंह का आउटफिट उनपर काफी जंच रहा है. इस फोटो में वे कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. 

आरती सिंह
  • 7/7

Picture Credit: @artisingh5_official  

Advertisement
Advertisement