टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. आशका के फैंस अब उन्हें पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. टीवी की चर्चित अदाकाराओं में से आशका गोराडिया ने बताया है कि अब वह बिजनेस पर ध्यान देंगी.
सीरियल कुसुम से फेमस हुईं आशका गोराडिया को नच बलिए और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज में देखा जा चुका है. हालांकि अब आशका ने अपने नए इंटरव्यू में कहा है कि बिजनेस हमेशा से उनके खून में रहा है और एक्टिंग उनके जीवन में इत्तेफाक से आई थी.
आशका ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, ''एक्टिंग ने मुझे मेकअप से मिलवाया और उसकी वजह से मुझे वो रास्ता मिला, जिसपर मैं चलना चाहती थी. योग, जिसे मेरे पति ब्रेंट की वजह से मैंने फिर अपनाया. योग मेरी जिंदगी में आंतरिक शांति लेकर आया. ये एक ऐसा सफर है जो शब्दों से कहीं बढ़कर रहा है.''
आशका ने आगे कहा, ''आज जब मैं अपनी जिंदगी को देखती हूं, तो ये सोचकर खुश होती हूं कि जो रास्ता मैंने चुना वो मुझे मेरी मंजिल तक लाया. ये रास्ता दूसरों से हटकर है और इसकी वजह से मेरे सपने सच हो रहे हैं. आज एक बिजनेसवुमैन के तौर पर मेरे काम को पहचान मिल रही है और मुझे इसके लिए सराहना और अवॉर्ड्स भी मिले हैं. तो मैं इससे बहुत खुश हूं.''
आशका गोराडिया ने ये भी कहा कि वह अपने करियर के लिए खुश हैं. लेकिन ये करियर भी उन्हें बिना स्ट्रगल के नहीं मिला है. आशका ने अपने पति ब्रेंट को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट बताया. वह कहती हैं, ''जब मैं उनकी आंखों में देखती हूं तब मुझे पता चलता है कि मेरे पास दुनियाभर कर प्यार है. वह मुझपर भरोसा करते हैं और मानते हैं कि मैं जो चाहती हूं करके दिखा सकती हूं. और उनका यह विश्वास की मेरी सबसे बड़ी ताकत है.''
बता दें कि आशका गोराडिया ने अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में सोनी टीवी के धारावाहिक अचानक 37 साल बाद से शुरू किया था. हालांकि उन्हें पहचान सीरियल कुसुम से मिली. इस शो में उन्होंने कुमुद का रोल निभाया था. इसके बाद सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी काम किया.
आखिरी बार आशका गोराडिया को 2019 में आए सीरियल डायन में देखा गया था. आशका के जीवन में योग का भी काफी महत्व है. आशका अक्सर योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करती हैं. योग की ही वजह से आशका की मुलाकात उनके पति ब्रेंट से हुई थी. मालूम हो कि आशका से पहले सना खान और एक्टर साकिब खान ने भी एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था.