टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एकता कपूर के सीरियल में नागिन बनीं आशका आजकल अपने योग की वजह से खबरों में रहती हैं.
वे लगातार अपने पति संग मुश्किल आसन कर सभी को हैरान कर देती हैं. तस्वीरों में फैन्स को उनका बोल्ड अंदाज भी इंप्रेस कर जाता है. इस समय फिर आशका ने कुछ ऐसा ही कर दिया है.
उन्होंने फिर अपने पति संग एक मुश्किल आसन परफॉर्म किया है. वायरल हो रही फोटो में वे अपने एक पैर पर से पति के शरीर पर खुद को बैलेंस करने की कोशिश कर रही हैं.
इस फोटो को देख फैन्स एक तरफ उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जो उनसे ऐसे आसन करने की ट्रिक पूछ रहे हैं.
वैसे आशका लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से बाहर चल रही हैं. उन्हें टीवी की स्क्रीन की जगह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही देखा जाता है. वे टीवी वाली कमी को सोशल मीडिया के जरिए ही पूरी करती हैं.
मालूम हो कि आशका की उनके पति ब्रेंट गोबल संग केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. कोरोना काल में दोनों ने गोवा में भी छुट्टी मनाई थी. उस समय भी उनकी कई तस्वीरें ट्रेंड कर गई थीं.