बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आए अभिनव शुक्ला आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक की जोड़ी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने एक दूसरे के साथ अच्छे-बुरे कई पल बिताए हैं. एक समय ऐसा भी था जब दोनों अपने रिश्ते को खत्म करने को तैयार हो गए थे. आज हम आपको अभिनव और रुबीना की प्रेम कहानी और शादी के बारे में बताने वाले हैं.
रुबीना और अभिनव की मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई थी. वह गणपति महोत्स्व का समय था और रुबीना को साड़ी पहने देख अभिनव उन्हें दिल दे बैठे थे. बाद में उन्होंने रुबीना से उनका फोटोशूट करने के लिए पूछा था. वहीं रुबीना को भी अभिनव पसंद आ गए थे.
रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभिनव शुक्ला के साथ पहला मूव उन्होंने किया था. उन्होंने कहा था कि वह अभिनव को खोना नहीं चाहती थीं इसलिए उन्होंने पहल कर रिश्ते की शुरुआत की थी. दोनों ने साल 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. डेटिंग के तीन साल बाद दोनों ने जून 2018 को शादी कर ली थी.
दोनों ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉमन चीजें पसंद होने की वजह से दोनों करीब आए थे. अभिनव को फोटोग्राफी पसंद था और रुबीना को उनका सब्जेक्ट बनना पसंद था. रुबीना ने यह भी बताया था कि उनका और अभिनव का रिश्ता सरप्राइज से भरा है और इसी से उनका रिश्ता मजेदार बना रहता है.
रुबीना ने बताया था कि अभिनव ने ही उन्हें इंसान के रूप में आगे बढ़ने में मदद की है. अभिनव उन्हें मोटीवेट करते हैं और प्रेरित करते हैं. रुबीना ने कहा था कि एक रिश्ता रोमांटिक होकर एक दूसरे की आंखों में झांकना नहीं है, बल्कि गोल्स बनाकर एक कपल के तौर पर आगे बढ़ना है.
रुबीना और अभिनव दोनों ही टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. ऐसे में दोनों एक दूसरे के काम में एक दूसरे को सपोर्ट भी करते आए हैं. रुबीना को जब शक्ति: अस्तित्व के एहसास की सीरियल मिला था, तब अभिनव ही थे जिन्होंने इस ऑफर में मान जाने और किरदार को निभाने के लिए कहा था. आगे चलकर यह शो सुपरहिट हुआ था.
हालांकि अभिनव और रुबीना का रिश्ता हमेशा फूलों और रोमांस से नहीं भरा था. दोनों ने अपनी शादी और रिश्ते में मुश्किलों का सामना भी किया है. दोनों बिग बॉस 14 में साथ आए थे. बाद में शो में दोनों ने इसका कारण भी बताया था, जिससे सभी को बड़ा झटका लगा था. रुबीना ने एक टास्क दौरान खुलासा किया था कि वह और अभिनव तलाक लेने वाले थे और दोनों ने एक दूसरे को छह महीने का समय दिया था.