scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: घरवाली-बाहरवाली के बीच फंसे अभिनव, क्या बदल जाएगा रिश्तों का खेल?

रुबीना-अभ‍िनव-अर्शी
  • 1/9

बिग बॉस 14 के फाइनल‍िस्ट में रुबीना दिलैक और उनके पति अभ‍िनव शुक्ला दोनों पहुंच चुके हैं. शो में अभ‍िनव की गेम स्ट्रैटजी ने भले ही दूसरों को कुछ खास इंप्रेस नहीं किया लेक‍िन उनकी पर्सनालिटी घर के अंदर रहीं फीमेल कंटेस्टेंट्स को भी पसंद थी. अब इस लिस्ट में एक और नाम अर्शी खान का जुड़ गया है जो कि शो की नई चैलेंजर हैं.

अभ‍िनव शुक्ला
  • 2/9

पव‍ित्रा पुनिया से लेकर निक्की तंबोली तक, सभी ने अभ‍िनव की पर्सनालिटी की तारीफ की थी. उन्होंने अभ‍िनव की पत्नी रुबीना के सामने ही अभ‍िनव की तारीफ की थी, जिसे रुबीना ने बड़े ही सकारात्मक अंदाज में लिया था. अब अर्शी खान ने भी अभ‍िनव के प्रति अपना अट्रैक्शन जाहिर किया है. 

अर्शी
  • 3/9

अर्शी ने शो में आते ही अभ‍िनव से कहा- 'आप रुबीना के ऊपर क्यों अपना वक्त जाया कर रहे हैं, अगर वो आपके साथ इस तरह से बर्ताव करती हैं तो. मैं आ रही हूं आपको दिल देने के लिए, आपके इमोशंस, आपकी फील‍िंग्स जगाने के लिए. आपकी जिंदगी में मैं गुलाब ख‍िला दूंगी, आपकी बेरंग जिंदगी में रंग भर दूंगी'. 

Advertisement
रुबीना-अभ‍िनव
  • 4/9

बिग बॉस 14 के अपकमिंग एप‍िसोड के टीजर में भी अर्शी अभ‍िनव के साथ फर्ल्ट करती नजर आती हैं. वो खुद को बाहरवाली और रुबीना को अभ‍िनव की घरवाली कहती हैं. 

अर्शी
  • 5/9

वैसे अर्शी ने ये भी कह दिया है कि उनका टारगेट रुबीना दिलैक हैं. वे रुबीना की एक्ट‍िंग की इज्जत करती हैं लेक‍िन उन्हें लगता है कि रुबीना में घमंड है. अर्शी कहती हैं- 'वो औकात-औकात करती हैं तो उनकी खुद की औकात क्या है. इनके हसबैंड को मैं बहुत पसंद करती हूं'.
 

अभ‍िनव-रुबीना
  • 6/9

मालूम हो कि बीते दिनों रुबीना ने बिग बॉस के दिए एक टास्क के दौरान अभ‍िनव संग तलाक की बात को लेकर राज खोला था. उन्होंने कहा था कि वे दोनों तलाक लेने वाले थे. उन्होंने एक-दूसरे को नवंबर तक का समय दिया था.

रुबीना
  • 7/9

बिग बॉस में आने की उनकी सबसे बड़ी वजह भी यही थी, कि वे यहां एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सके. यहां आने के बाद दोनों ने अपना मन बदल लिया है. अब उनके बीच सब कुछ बिल्कुल ठीक है. 

रुबीना
  • 8/9

अभ‍िनव ने भी शन‍िवार के शो में एक कॉलर की जिज्ञासा दूर करते हुए कहा था कि वे रुबीना से दोबारा प्यार करने लगे हैं. यहां शो में दोनों का लगाव बढ़ गया है और वे बहुत खुश हैं. 

अभ‍िनव
  • 9/9

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अभ‍िनव अपनी पत्नी रुबीना का साथ देते हैं या अर्शी का खेल उन्हें ज्यादा इंप्रेस करेगा. शो में रुबीना और अभ‍िनव के रिश्ते की भी परख होगी. यह देखना होगा कि अभ‍िनव अर्शी का गेम समझ पाएंगे या उनकी बातों में अपना गेम गंवा बैठेंगे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement