बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे एक्टर एजाज खान 29 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एजाज खान को विवादों का दूसरा नाम कहना गलत नहीं होगा. कभी ड्रग्स केस में तो कभी सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने जैसे कई आरोप उनपर लगते आए हैं. इनकी वजह से एजाज कई बार जेल की हवा भी खा चुके हैं. जानते हैं एजाज खान से जुड़े विवादों के बारे में.
इसी साल एजाज खान को मुबंई की NCB ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान का नाम सामने आया था. इससे पहले अक्टूबर 2018 में बैन ड्रग्स को रखने के आरोप में भी एजाज पकड़े गए थे. मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल को एजाज के पास से बैन ड्रग्स की 5 टैबलेट मिली थी.
अप्रैल 2020 में एजाज को पुलिस ने फेसबुक लाइव चैट के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और समाज को बांटने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर किया था. उन पर भड़काऊ संदेश देने के आरोप थे.
नवंबर 2016 में एक 25 साल की महिला को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने के आरोप में एजाज गिरफ्तार हुए थे. सोशल मीडिया पर एजाज और महिला मिले थे और दोस्त बने थे. लेकिन एजाज की घटिया हरकत के बाद महिला ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था.
इसी तरह जून 2016 में एक मॉडल ने एजाज के खिलाफ केस दर्ज कराया था. आरोप था कि एजाज ने अपनी अश्लील तस्वीरें महिला को भेजी थी. साथ ही एजाज ने मॉडल को होटल में भी बुलाया था, जिसके बाद एजाज गिरफ्तार हुए थे.
मई 2019 में एजाज को एक मेल मॉडल का उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. शिकायत दर्ज होने के बाद एजाज को तुरंत गिरफ्तार किया गया था. ये वाक्या वाशी के फैशन शो में हुआ था. जहां एजाज ने मेल मॉडल को पीटा था.
जुलाई 2019 में एजाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियोज शेयर किए थे जो कि देश में सांप्रदायिक नफरत को फैला रहे थे. दूसरे एक वीडियो में एजाज ने पुलिस का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद एजाज को गिरफ्तार कर उन्हें 14 दिन कस्टडी में रखा गया था.
एजाज खान ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अपना एपिसोड प्रसारित न होने पर आपत्ति जताई थी. इस संदर्भ में एजाज ने सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को जमकर खरी खोटी भी सुनाई थी. एजाज ने कपिल शर्मा पर बरसते हुए कहा था कि वे खुद को सलमान-शाहरुख खान समझने लगे हैं.
एजाज खान वैसे तो कई शोज और फिल्मों में छोटा-मोटा रोल कर चुके हैं. लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग बिग बॉस के बाद से जानने लगे. बिग बॉस में एजाज ने अपने को-कंटेस्टेंट अली मिर्जा के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.