scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस से बेघर हुए शार्दुल को नहीं मिल रहा काम, बोले- पैसे नहीं काम चाहिए

शार्दुल पंडित
  • 1/8

बिग बॉस 14 के घर से शार्दुल पंडित बाहर हो गए हैं. घर में जब वो गए थे, तो उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात की थी. अब जब शार्दुल घर से बाहर आ गए हैं तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई काम नहीं है. उन्हें अभी भी काम चाहिए.
 

शार्दुल पंडित
  • 2/8

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शार्दुल ने कहा- 'अभी यहां जीरो काम है. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मुझसे कॉन्टैक्ट किया जैसे गीता कपूर ने कहा कि अगर तुम्हें पैसे चाहिए तो हमें बताओ. तो मैंने उन्हें कहा मुझे काम चाहिए.' 
 

शार्दुल पंडित
  • 3/8

'हां, मुझे बिग बॉस के घर से सबसे अच्छी फेयरवेल मिली, लेकिन बाहर अब काम नहीं है. वास्तव यहां कोई काम नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो मैं पर्याप्त काम पाने जितना नहीं दिखा. और ये हैप्पी फीलिंग नहीं है.' 

Advertisement
शार्दुल पंडित
  • 4/8

'मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां पर मुझे खुद को दोबारा से स्ट्रैच करना होगा. मुझे अभी भी काम की जरुरत है. मैं भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो से बाहर आया हूं और मेरे पास काम नहीं है. ये मेरा सच है.'

शार्दुल पंडित
  • 5/8

आगे उन्होंने कहा, 'मैंने एक वेब सीरीज को दी क्योंकि ये बिग बॉस के क्लैश कर रही थी. मैंने शो में बताया कि मेरे पास क्यों दो साल से काम नहीं है.' 

शार्दुल पंडित
  • 6/8

'मैं बहुत बीमार था और मैं अच्छी फीजिकल शेप में नहीं था. ये उस वक्त कारण था. और अब कारण ये है कि मैं घर में ज्यादा नहीं दिखा और जल्दी बाहर आ गया.'

शार्दुल पंडित
  • 7/8

बता दें कि बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद शार्दुल अपने होम टाउन इंदौर लौट आए हैं. वो अपनी मां के साथ रहना चाहते हैं, उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. 

शार्दुल पंडित
  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement