scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Happy Ram Navami 2021: अरुण गोविल से गुरमीत तक, राम का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर

हिमांशु सोनी
  • 1/7

आज देशभर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. राम भक्तों के लिए आज का दिन काफी खास है. लोग राम भक्ति में सराबोर हैं. वहीं दूसरी तरफ टीवी पर फिर से रामायण दिखाई जा रही है. पर्दे पर भी कई बार रामायण दिखाई गई है. कई एक्टर्स भगवान राम का किरदार निभा कर फेमस हो गए. आइए डालते हैं एक नजर...

अरुण गोविल
  • 2/7


एक्टर 1987 में आया माइथोलॉजिकल शो रामायण को खूब पॉपुलैरिटी मिली. इस सीरियल में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था. इस शो के बाद अरुण गोविल जबरदस्त फेमस हो गए थे. लोग उन्हें पूजने लगे थे. उनके पैर छूते थे.  
 

गुरमीत चौधरी
  • 3/7


एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी भगवान राम का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में जगह बनाई. वो पत्नी देबिना संग सीरियल रामायण में नजर आए थे. 

Advertisement
आशीष शर्मा
  • 4/7


शो सिया के राम को भी फैंस ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया था. इस शो में आशीष शर्मा ने भगवान राम का रोल निभाया था और पॉपुलैरिटी कमाई.

गगन मलिक
  • 5/7

एक्टर गगन मलिक भी राम को रोल निभाकर चर्चा में आए. वो सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में भगवान राम के रोल में हैं.
 

हिमांशु सोनी
  • 6/7

एक्टर हिमांशु कोहली ने सीरियल राम सिया के लव कुश में भगवान राम का किरदार निभाया. इस शो से हिमांशु छा गए थे.  

प्रेम अदीब
  • 7/7

एक्टर प्रेम अदीब ने फिल्म भरत मिलाप, राम राज्य, रामबाण, राम विवाह, राम नवमी, राम हनुमान युद्ध, राम लक्ष्मण, राम भक्त विभीशष जैसी फिल्मों में भगवान राम का रोल निभाया था.

Advertisement
Advertisement