आज देशभर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. राम भक्तों के लिए आज का दिन काफी खास है. लोग राम भक्ति में सराबोर हैं. वहीं दूसरी तरफ टीवी पर फिर से रामायण दिखाई जा रही है. पर्दे पर भी कई बार रामायण दिखाई गई है. कई एक्टर्स भगवान राम का किरदार निभा कर फेमस हो गए. आइए डालते हैं एक नजर...
एक्टर 1987 में आया माइथोलॉजिकल शो रामायण को खूब पॉपुलैरिटी मिली. इस सीरियल में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था. इस शो के बाद अरुण गोविल जबरदस्त फेमस हो गए थे. लोग उन्हें पूजने लगे थे. उनके पैर छूते थे.
एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी भगवान राम का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में जगह बनाई. वो पत्नी देबिना संग सीरियल रामायण में नजर आए थे.
शो सिया के राम को भी फैंस ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया था. इस शो में आशीष शर्मा ने भगवान राम का रोल निभाया था और पॉपुलैरिटी कमाई.
एक्टर गगन मलिक भी राम को रोल निभाकर चर्चा में आए. वो सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में भगवान राम के रोल में हैं.
एक्टर हिमांशु कोहली ने सीरियल राम सिया के लव कुश में भगवान राम का किरदार निभाया. इस शो से हिमांशु छा गए थे.