scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मोनोकनी में हिना खान ने दिए पोज, कीमत सिर्फ 2 हजार रुपये

हिना खान
  • 1/8


एक्ट्रेस हिना खान को मालदीव्स काफी पसंद हैं. वो वेकेशन के लिए वहां जाती रहती हैं. मालदीव्स में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज भी शेयर करती हैं. हाल ही में हिना ने मालदीव्स ट्रिप से कई फोटोज शेयर की और हॉलिडे फैशन गोल्स दिए.

हिना
  • 2/8

हाल ही में हिना ने व्हाइट मोनोकनी पहने कुछ तस्वीरें शेयर की थी. फोटोज में वो स्वीमिंग पूल पर धूप सेंकती नजर आईं. 
 

हिना
  • 3/8


हिना ने जो मोनोकनी पहनी हुई थी उसकी कीमत तकरीबन 2 हजार रुपये है. इस व्हाइट मोनोकनी में हिना ग्लैमरस दिखीं. 
 

Advertisement
हिना
  • 4/8


हिना की ये मोनोकनी Angel Crochet की है. और ब्रांड्स के इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक इसकी कीमत 2400 रुपये है.

हिना
  • 5/8

हिना की बात करें हाल ही में वो लेकमे फैशन वीक 2021 में शोजस्टॉपर रहीं. उन्होंने हैवी लंहगे में वॉक की. मालूम हो कि हिना खान अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
 

हिना
  • 6/8


वर्क फ्रंट पर हिना खान ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू किया था. इस शो में वो अक्षरा के किरदार में थी. शो में हिना करण मेहरा के अपोजिट रोल में थीं.

हिना
  • 7/8


इसके बाद वो बिग बॉस में नजर आईं और फर्स्ट रनरअप रहीं. हिना खान बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं. वो विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड में लीड रोल में थीं.

हिना
  • 8/8


फोटोज- हिना खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement