टीवी की दुनिया में छोटी से उम्र में बड़ा नाम कमाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अब प्रोड्यूसर बन गई हैं. बालिका वधू में शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों को दिल जीतने वाली अविका एक्टिंग के साथ साथ प्रोड्यूसर का कामकाज भी संभालेंगी.
रिपोर्ट- श्रुति बड़जात्या
साथ ही उन्होंने पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताया. आजतक से खास बातचीत में अविका गौर ने प्रोड्यूसर बनने के अनुभव को साझा किया. साथ ही बॉयफ्रेंड के लिए अपनी फीलिंग शेयर की.
बता दें कि अविका गौर हैदराबाद के मिलिंद चांदवानी को लंबे समय से डेट कर रही हैं. मिलिंद एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और एनजीओ कैंप डायरीज के फाउंडर भी हैं.
दोनों की मुलाकात एक कॉमन गैदरिंग में हैदराबाद में ही हुई थी. बताया जाता है कि अविका को पहली ही नजर में मिलिंद अच्छे लगे थे.
अपनी लव स्टोरी के बारे में अविका कहती हैं- पहली नजर में प्यार जैसी बात तो नहीं थी लेकिन हां पहली बार ही देखकर मेरे दिल में फीलिंग जगी थी.
अविका ने बताया कि ठीक वैसे ही जैसे साउथ की फिल्मों में हीरोइन को हीरो को देखकर होता है, मेरे और मिलिंद के बीच ऐसा ही हुआ था.
कई सालों तक अविका ने बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाया था जिसके बाद वे घर-घर में फेमस हो गई थीं.