scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा का बेबी शावर, पति राजीव संग दिए घर की बालकनी में पोज

चारु और राजीव
  • 1/8

एक्ट्रेस चारु असोपा प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो जल्द ही मा बनने जा रही हैं. हाल ही में उनका बेबी शावर हुआ. इस बेबी शावर की फोटोज उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

चारु और राजीव
  • 2/8

फोटोज में वो पति राजीव संग पोज दे रही हैं. बेबी शावर के लिए चारु ट्रेडिशनल अवतार में तैयार हुईं. उन्होंने गोटा पट्टी का लहंगा पहना. साथ ही फ्लॉवर वाली जूलरी कैरी की.

चारु और राजीव
  • 3/8

ओपन हेयर, न्यूड मेकअप, लाल बिंदी से उन्होंने अपना मेकअप पूरा किया. वहीं राजीव क्रीम कलर की शेरवानी में दिखे. दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे थे.

Advertisement
चारु और राजीव
  • 4/8

उनका बेबी शावर में एक चीज और खास है और वो है उनका नया घर. राजीव और चारु ने नया घर लिया है. उन्होंने नए घर की बालकनी में खड़े होकर पोज दिए.

चारु और राजीव
  • 5/8


फोटोज शेयर कर चारु ने लिखा- हमारे नए घर की बालकनी से हमारा बेबी शावर फोटोज 🧿🤰❤️😍. बता दें कि राजीव और चारु 2019 में शादी के बंधन में बंधे. 

चारु और राजीव
  • 6/8

चारु और राजीव ने पहले सीक्रेट कोर्ट मैरिज की. इसके बाद उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. इस शादी में राजीव की बहन और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी शामिल हुई थीं. 

चारु और राजीव
  • 7/8

शादी की फोटोज खूब चर्चा में रही थीं. राजीव और चारु साथ में काफी खुश हैं. अब दोनों पेरेंट बनने वाले हैं. पेरेंट बनने को लेकर दोनों बहुत एक्साइटेड हैं.
 

चारु और राजीव
  • 8/8


फोटोज- चारु असोपा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement